चंद सेकंड का खौफनाक CCTV फुटेज, इसे कमजोर दिल वाले न देखें

जरा-सी जल्दबाजी अकसर जिंदगी को खतरे में डाल देती है। दिल दहलाने वाला यह CCTV फुटेज(shocking CCTV footage) भी यह दिखाता है। आपको अलर्ट करता है कि ट्रेन में चढ़ते-उतरते समय हड़बड़ी न दिखाएं। जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह रुक जाए, तभी उतरें-चढ़ें। यह हादसा कल्याण रेलवे स्टेशन पर पवन एक्सप्रेस का है।

कल्याण. जिंदगी से बड़ा कुछ नहीं होता। असर आपने ट्रेनों में देखा होगा कि लोग जल्दबाजी दिखाते हैं। लेकिन जरा-सी जल्दबाजी अकसर जिंदगी को खतरे में डाल देती है। दिल दहलाने वाला यह CCTV फुटेज(shocking CCTV footage) भी यह दिखाता है। आपको अलर्ट करता है कि ट्रेन में चढ़ते-उतरते समय हड़बड़ी न दिखाएं। जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह रुक जाए, तभी उतरें-चढ़ें। यह CCTV फुटेज महाराष्ट्र के कल्याण रेलवे स्टेशन का है। यहां एक एक शख्स चलती ट्रेन में चढ़ते समय अपना संतुलन खो बैठा। जान बचाने उसे ट्रेन के गेट का हैंडल पकड़ लिया। इसके बाद वो करीब 50 मीटर तक ट्रेन के साथ घिसटता चला गया। गनीमत रही कि एक लेडी पुलिस अधिकारी और सुरक्षा गार्ड मुस्तैदी दिखाकर उसे ऊपर खींच लेते हैं। अगर चंद सेकंड की भी देरी हो जाती, तो शख्स ट्रेन के गैप में जा गिरता और फिर उसका बच पाना नामुमकिन था। यह हादसा कल्याण रेलवे स्टेशन पर पवन एक्सप्रेस का है।

"

Latest Videos

हैंडल पकड़कर उल्टा लटका हुआ था
यह घटना कल्याण रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 की है। CCTV फुटेज के अनुसार, शख्स ट्रेन का हैंडल पकड़े होने से उल्टा लटका हुआ घिसटता जा रहा था। कभी उसका सिर गैप की ओर होता, तो कभी पैर। यह खौफनाक मंजर देखकर स्टेशन पर मौजूद यात्रियों की जैसे सांसें अटक गई थीं। उन्हें कुछ नहीं सूझ रहा था। किसी में हिम्मत नहीं हुई कि उस शख्स को पकड़कर ऊपर खींच सकें। तभी वहां ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षा गार्ड सुरेश जाधव और एक महिला पुलिस अधिकारी की नजर घटना पर पड़ी। उन्होंने दौड़कर उस शख्स के पैर पकड़कर प्लेटफॉर्म की तरफ खींच लिया। इस तरह उसकी जान बच गई।

देवदूत बनकर आया जवान
जिस जवान ने यात्री की जान बचाई, उसने बताया कि करीब 12 बजे वो रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर ड्यूटी कर रहा था। तभी वहां से पवन एक्सप्रेस रवाना हुई। उसने देखा कि एक शख्स ट्रेन के गेट का हैंडल पकड़े है और घिसटता जा रहा है। वहां मौजूद यात्री कुछ नहीं कर पा रहे थे। यह देखकर उसने और एक महिला पुलिस अधिकारी ने शख्स को पकड़ने दौड़ लगा दी। यह संयोग रहा कि जैसे ही यात्री का हाथ छूटा, उन्होंने उसका पैर पकड़कर ऊपर खींच लिया। यानी चंद सेकंड की भी देरी उस यात्री की जान ले सकती थी।

यह भी पढ़ें
वीडियो देखकर बताइए कैसा लगा आंटी का जबरदस्त डांस, यूजर बोले- सच में आ जाएगी पुलिस
एयर होस्टेस का वीडियो वायरल, फेयरवेल स्पीच में कहीं ऐसी बात की सुनकर भावुक हो गए पैसेंजर

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान