वीडियो देखकर बताइए कैसा लगा आंटी का जबरदस्त डांस, यूजर बोले- सच में आ जाएगी पुलिस

Published : Apr 19, 2022, 12:35 PM ISTUpdated : Apr 19, 2022, 01:57 PM IST
वीडियो देखकर बताइए कैसा लगा आंटी का जबरदस्त डांस, यूजर बोले- सच में आ जाएगी पुलिस

सार

सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म यू-ट्यूब (YouTube) पर एक आंटी का वीडियो वायरल (Viral Funny Video of Aunty) हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि महिला रैपर सिंगर हनी सिंह (Singer Honey Singh Songs) के गाने पर डांस परफाॅर्म कर रही है। वीडियो देखकर यूजर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक आंटी का वीडियो जबरदस्त वायरल (Viral Funny Video of Aunty) हो रहा है। आंटी ने जिस गाने पर परफॉर्म किया है, वह रैपर सिंगर हनी सिंह का चर्चित गाना (Singer Honey Singh Famous Songs) 'आंटी पुलिस बुला लेगी' है। आंटी का डांस देखकर यूजर सोशल मीडिया पर फनी कमेंट्स कर रहे हैं। कोई कह रहा कि आंटी का डांस देखकर उन्हें गुस्सा आ रहा है, तो किसी का कहना है कि उनकी तो हंसी ही नहीं रूक रही है। बहरहाल, वीडियो देखकर आप बताइए कि आंटी का डांस कैसा लगा और आपको गुस्सा आया या फिर हंसी। 

दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि आंटी जिस तरह स्टेज पर रैपर सिंगर हनी सिंह के गाने पर डांस कर रही हैं, उसे वह खुद भी एन्जाय कर रही हैं। शायद तभी परफॉरमेंस में कॉन्फिडेंस दिख रहा है और एक के बाद एक वे कई मजेदार स्टेप्स कर रही हैं। परफॉर्मेंस देखकर यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। वैसे आपको यह बता दें कि वीडियो पुराना है, मगर इन दिनों एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

हनी सिंह के गाने पर अलग-अलग स्टाइल में डांस 
यह वीडियो यू ट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। इसमें एक महिला स्टेज पर है। आसपास लोगों की भीड़ है। कुछ लोग स्टेज पर बैठे हैं। शायद किसी  पूजा समारोह का दृश्य है, क्योंकि स्टेज पर ही भगवान गणेश की मूर्ति भी रखी है। बैकग्राउंड में रैपर सिंगर हनी सिंह का गाना आंटी पुलिस बुला लेगी बज रहा है और इस गाने की धुन पर महिला अलग-अलग स्टाइल में डांस करती दिख रही है। 

यूजर ने कहा- 'डांस की भूखी थी आंटी' 
वीडियो देखकर लगा रहा है कि आंटी खुद भी इस गाने को काफी पसंद कर रही हैं और शायद इसी लिए स्टाइल में डांस परफॉर्मेंस दे रही हैं, जबकि आसपास मौजूद  लोग दिलचस्पी लेकर वीडियो देख रहे हैं। इस वीडियो देखकर यूजर्स कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, पता  नहीं  लोग इनता कॉन्फिडेंस लाते कहां से हैं, मुझसे तो ठीक से चाय भी नहीं बनती। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, लग रहा है आंटी जी डांस की भूखी थीं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ससुर-बहू के बीच तू-तू मैं-मैं के बाद जो हुआ उसने दोनों की जिंदगी में तूफान ला दिया

नाग की मौत का बदला लेने के लिए नागिन ने युवक को सात बार डसा, हर बार बच गया, मगर अब..

दिल दहला देगा यह खौफनाक वायरल वीडियो, महिला की आत्मा शरीर छोड़ते हुए कैमरे में हो गई कैद!

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार