तीन बच्चों के पिता ने की दूसरी शादी 8 दिन बाद खत्म हो गया पूरा परिवार, बच्चों समेत सभी पांच लोगों की संदिग्ध मौत

Published : May 24, 2023, 01:35 PM ISTUpdated : May 24, 2023, 01:38 PM IST
five members of same family died in kannur kerala

सार

पुलिस के मुताबिक पहली नजर में शाजी और उनकी दूसरी पत्नी श्रीजा की मौत आत्महत्या प्रतीत होती है। दोनों के शव उनके कमरों में लटके पाए गए, वहीं श्रीजा की पहली शादी से उनके तीन बच्चे थे जो सीढ़ियों पर मृत पाए गए।

ट्रेंडिंग डेस्क. केरल के कन्नोर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध मौत ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। बता दें कि यहां वाचाल इलाके में रहने वाले शाजी नाम के शख्स ने 16 मई को दूसरी शादी की थी और 8 दिन बाद ही सबकी संदिग्ध मौत हो गई।

पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या?

पुलिस के मुताबिक पहली नजर में शाजी और उनकी दूसरी पत्नी श्रीजा की मौत आत्महत्या प्रतीत होती है। दोनों के शव उनके कमरों में लटके पाए गए, वहीं श्रीजा की पहली शादी से उनके तीन बच्चे थे जो सीढ़ियों पर मृत पाए गए। पुलिस का कहना है कि देखकर लगता है कि बच्चों की हत्या की गई है। पुलिस के मुताबिक पड़ोसियों ने काफी देर तक किसी के गेट न खोलने पर पुलिस को सूचना दी थी। इसी बीच पारिवारिक कलह की बातें भी सामने आ रही हैं।

पहली पत्नी को नहीं दिया था तलाक

पुलिस के मुताबिक शाजी ने श्रीजा से शादी करने के पहले अपनी पहली पत्नी को कानूनी तौर पर तलाक नहीं दिया था। पांचों लोगों की मौत के मामले को लेकर पुलिस अब दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है। घटनास्थल से कई सबूत जुटाए गए हैं, जिसके आधार पर विवेचना की जाएगी।

यह भी देखें : Bageshwar Dham की कथा के खिलाफ कोर्ट पहुंचा वकील, जज से की बदतमीजी तो न्यायमूर्ति ने सिखा दिया कायदा-कानून, देखें वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें….

PREV

Recommended Stories

Hrithik Roshan ने क्या इस वजह से की Dhurandhar की आलोचना? सबा आजाद के वीडियो पर उठे सवाल
क्या कैप्सूल और टेबलेट में आ गई Maggi? वायरल वीडियो में किया गया दावा