Rose Day : ये है दुनिया का सबसे महंगा गुलाब, करोड़ों में है इस एक गुलाब की कीमत, Valentine's week के पहले दिन जानें इससे जुड़े रोचक तथ्य

ट्रेंडिंग डेस्क. प्यार का इजहार करने वालों के लिए आज वैलेंटाइंस वीक का पहला दिन यानी रोज डे है। प्रेमी-प्रेमिका इस दिन एक दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा भी गुलाब है जिसकी कीमत करोड़ों में है?

Piyush Singh Rajput | Published : Feb 6, 2023 8:50 PM IST
15

फोटो में दायीं ओर दिख रहा जूलियट रोज दुनिया का सबसे महंगा गुलाब है। इसे खरीदने के बारे में सोचकर बड़े से बड़े रईसों के भी पसीने छूट जाते हैं।

25

एक वक्त पर इस गुलाब की कीमत 80 से 90 करोड़ रुपए के बीच रही है। अब जूलियट गुलाब कुछ हद तक इससे कम दाम का हो गया है।

35

ये गुलाब बेहद दुर्लभ है और बहुत ही ज्यादा मुश्किल से उगाया जाता है।
 

45

इस गुलाब की ब्रीडिंग करने वाले मशहूर फ्लॉवरिस्ट डेविड ऑस्टिन ने कई गुलाबों को मिलाकर इस नई प्रजाति को जन्म दिया था।

55

पोलन नेशन की रिपोर्ट के मुताबिक Ausleap नामक इस दुर्लभ प्रजाति को बनाने में डेविड ऑस्टिन को 15 साल का वक्त लग गया था। 2006 में उन्होंने इस गुलाब को 10 मिलियन पाउंड यानी उस वक्त 90 करोड़ रुपए में बेचा था।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos