पत्नी की एक बात सुन पति ने कर डाले 7 मर्डर, सास व 5 बच्चों को बेरहमी से मारकर खुद किया सुसाइड

Published : Jan 06, 2023, 03:39 PM ISTUpdated : Jan 06, 2023, 03:50 PM IST
पत्नी की एक बात सुन पति ने कर डाले 7 मर्डर, सास व 5 बच्चों को बेरहमी से मारकर खुद किया सुसाइड

सार

पुलिस इस मामले को हर एंगल से खंगाल रही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि पूरे परिवार को गोली मारने के बाद खुद आत्महत्या करने वाले माइकल के दिमाग में आखिर ऐसा क्या चल रहा था?

ट्रेंडिंग डेस्क. अमेरिका के यूटा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां आयरन काउंटी के हनोक में एक ही परिवार के 8 लोगों की डेडबॉडी मिलने से सनसनी फैल गई । पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि सभी की मौत गोली लगने से हुई पर जब तथ्यों को बारीकी से खंगाला गया तो एक खौफनाक कहानी सामने आई। पुलिस जांच में पता चला कि इस घर में रहने वाले 42 वर्षीय माइकल हाइट ने ही अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने के बाद आत्महत्या कर ली। मृतकों में माइकल की पत्नी, सांस, पांच बच्चे और वह खुद शामिल है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

आखिर माइकल ने क्यों किया ऐसा?

पुलिस इस मामले को हर एंगल से खंगाल रही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि पूरे परिवार को गोली मारने के बाद खुद आत्महत्या करने वाले माइकल के दिमाग में आखिर ऐसा क्या चल रहा था? उसे किस बात पर इतना गुस्सा आ गया कि उसने अपनी पत्नी के बाद सास और 5 बच्चों तक को नहीं छोड़ा।

क्या तलाक की वजह से हुआ ऐसा?

इसी बीच हनोक के मेयर ने एक बयान में कहा कि आरोपी की पत्नी ताओशा हाइट ने 21 दिसंबर को ही तलाक की अर्जी लगाई थी। पुलिस के मुताबिक ऐसा भी हो सकता है कि आरोपी माइकल ने वैवाहिक संबंध टूटने की वजह से इस घटना को अंजाम दिया हो। फिलहाल इस मामले पर पुलिस की जांच अभी जारी है।

घटना की गूंज व्हाइट हाउस तक

यूटा के गवर्नर स्पेंसर जे. कॉक्स ने बुधवार रात के घटना पर कहा, इस मूर्खतापूर्ण हिंसा से प्रभावित सभी लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। कृपया हनोक समुदाय को अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें। इसके अलावा व्हाइट हाउस ने गुरुवार को एक बयान में कहा, 'राष्ट्रपति और प्रथम महिला इस दुखद घटना पर शोक संवेदना प्रकट करते हैं।

यह भी पढ़ें : कोई भूत-प्रेत का साया नहीं बल्कि इस गलती ने महिला को बना दिया अंधा, आंखों का हो गया ऐसा हाल

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो