- Home
- Viral
- कोई भूत-प्रेत का साया नहीं बल्कि इस गलती ने महिला को बना दिया अंधा, आंखों का हो गया ऐसा हाल
कोई भूत-प्रेत का साया नहीं बल्कि इस गलती ने महिला को बना दिया अंधा, आंखों का हो गया ऐसा हाल
ट्रेंडिंग डेस्क. पोलैंड के वॉरसॉ में रहने वाली एलेक्जेंड्रा सडोस्का ने सोचा नहीं था कि अलग हटकर दिखने की चाहत में उसकी आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली जाएगी। एलेक्जेंड्रा ने 2017 में अपनी आंखों में टैटू करवाया था। इसके लिए टैटू आर्टिस्ट ने उनकी आईबॉल में काला इंक भरा था, लेकिन एक गलती ने 6 साल बाद उन्हें अंधा बना दिया। जानें क्या है पूरा मामला...
- FB
- TW
- Linkdin
एलेक्जेंड्रा ने आंखों की रोशनी चली जाने के बाद टैटू आर्टिस्ट के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसके बाद कोर्ट ने टैटू आर्टिस्ट की लापरवाही मानते हुए उसपर 30 हजार पाउंड (तकरीबन 30 लाख) रु का जुर्माना लगाया है। एलेक्जेंड्रा ने मीडिया को बताया कि कैसे टैटू आर्टिस्ट की लापरवाही की वजह से उसकी आंखों की रोशनी चली गई।
एलेक्जेंड्रा कहती हैं, '2017 में मैंने इस टैटू आर्टिस्ट के बारे में सुना था कि ये अपने काम में माहिर होगा। इसने कई लोगों की आंखों में टैटू किए थे। वो ये भी कहता था कि उसने मेडिकल की पढ़ाई भी की है, इसलिए इंफेक्शन आदि की संभावना नहीं है। लेकिन टैटू के दौरान उसने मेरे आईबॉल पर टैटू नीडल को काफी गहरा उतार दिया था। इससे मेरी आंखों में जबर्दस्त तकलीफ हुई थी।'
एलेक्जेंड्रा की शिकायत के बाद टैटू आर्टिस्ट के खिलाफ जांच हुई, जिसमें पाया गया कि वह अप्रमाणित इंका का भी इस्तेमाल कर रहा था। एलेक्जेंड्रा ने बताया कि टैटू करवाने के बाद उनकी एक आंख में तकलीफ बढ़ने लगी थी। उन्हें एक आंख से धुंधला दिखाई देने लगा था। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि एक आंख को निकलवाना पड़ा और उन्हें नकली आंख लगाई गई।
लेकिन हाल ही में उनकी दूसरी आंख की रोशनी भी कम होने लगी और इसमें भी उन्हें धुंधलापन नजर आने लगा। उनकी आंख के कई ऑपरेशन किए गए फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ। 20 दिसंबर को वॉरसॉ कोर्ट ने Piotr A नामक टैटू आर्टिस्ट को एलेक्जेंड्रा को विकलांग बनाने का दोषी माना और उसपर 30 हजार पाउंड (लगभग 30 लाख रु) का जुर्माना ठोका है।
यह भी पढ़ें : लड़की ने 'ऊं अंटावा' पर ऐसी कमर लचकाई, सोशल मीडिया पर क्रेजी हुए लोग - देखें वीडियो
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...