lot of turmoil in the sun : बीते महीने की 19 तारीख से सूरज में लगातार सोलर फ्लेयर देखे जा रहे हैं। सामान्य भाषाा में इसे ही सौर तूफान कहा जाता है । दरअसल सूरज में मैगनेटिक एनर्जी ( चुंबकीय शक्ति) निर्मित होती है, ये इतनी ताकतवर होती है कि अगर पृथ्वी तक आने में कामयाब हो जाए तो तबाही मचना तय है।
ट्रेंडिंग डेस्क, lot of turmoil in the sun : पृथ्वी की तरह करोड़ों वर्षों से सूर्य पर लगातार तूफान आ रहे हैं। अभी तक इन तूफानों के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं थी। लेकिन नासा ने इस चमत्कार को भी संभव कर दिखाया है। वैज्ञानिकों ने सूरज की गतिवधियों पर नजर रखने के लिए उसके नजदीक तक अपने कैमरे पहुंचा दिए हैं। इन कैमरों से खीचींगई फोटो को नासा ने रिलीज किया है। इन पिक्स को देखकर आपको सूर्य में हो रही हललचल की पूरी जानकारी मिलेगी।
मैग्नेटिक एनर्जी से तबाही मचना तय
बीते महीने की 19 तारीख से सूरज में लगातार सोलर फ्लेयर देखे जा रहे हैं। सामान्य भाषाा में इसे ही सौर तूफान कहा जाता है । दरअसल सूरज में मैग्नेटिक एनर्जी ( चुंबकीय शक्ति) निर्मित होती है, ये इतनी ताकतवर होती है कि अगर पृथ्वी तक आने में कामयाब हो जाए तो तबाही मचना तय है।
चार दिन पहले उठा भीषण तूफान
अप्रैल महीने की 30 तारीख को नासा ने सूर्य में उठे सौर तूफान (Solar Flare) की कुछ पिक्स इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। नासा ने ये तस्वीर सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ( Solar Dynamics Observatory ) के जरिए कैप्चर की हैं। इस एक तस्वीर में सूर्य में जारी भारी उथल-पुथल को देखा जा सकता है। इसके राइट साइड पर डरावना सौर तूफान देखा जा सकता है।
सोलर फ्लेयर से अंतरिक्ष पर होता है गंभीर असर
नासा ने सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी को सूर्य का नजदीकी से अध्ययन करने के लिए विकसित किया है। इसके जरिए हमारे सौर ग्रह में जारी बदलावों को नोट किया जाता है। सू्र्य पर इस तरह के सोलर फ्लेयर अन्य नजदीकी ग्रहों और अंतरिक्ष के कई हिस्सों पर असर डालता है। इस वैज्ञानिक अभियान में मैग्नेटिक फील्ड, अंतरिक्ष में इसके प्रभाव और एनर्जी आउटपुट को लेकर रिसर्च की जा रही है। सूर्य पर जारी सोलर फ्लेयर का फिलहाल मनुष्यों पर कोई नकारात्मक असर देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन भविष्य में आशंकाओं के बारे में वैज्ञानिकों ने कोई गारंटी नहीं दी है।
यह भी पढ़ें:
मोदी हमारी जान-देश की शान...गुनगुनाते रहे लोग लेकिन मोदी का ध्यान बच्चे पर था
यूरोप दौरे के बीच प्रधानमंत्री मोदी की 30 साल पुरानी बर्लिन यात्रा की फोटो हुई वायरल