सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों यूरोप दौरे पर हैं। अपने तीन दिवसीय व्यस्त दौरे के बीच वह लोगों से खासकर बच्चों से मिलने और उनके साथ खेलने का समय निकाल ले रहे हैं। डेनमार्क जाते समय बच्चे के साथ खेलते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों की यूरोप यात्रा पर हैं। सोमवार को पहले दिन वह बर्लिन में थे। मंगलवार को भी दूसरे दिन उनका व्यस्त शेड्यूल है। इस बीच, बच्चों से मुलाकात और खेलने के लिए भी वह समय निकाल ही लेते हैं। मंगलवार को उनका एक बच्चे के साथ खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ। 

बताया जा रहा है कि यह वीडियो बर्लिन से डेनमार्क जाने के दौरान का है। प्रधानमंत्री मोदी बर्लिन से डेनमार्क जा रहे थे, तब एक बच्चा अपने परिवार के साथ उन्हें विदा करने के लिए किनारे खड़ा था। संभवत: बच्चे की मां उसे गोद में ली हुई थी। बच्चे पर नजर पड़ते ही प्रधानमंत्री खुद को रोक नहीं  पाए और उसके करीब चले गए। 

 

 

प्रधानमंत्री मोदी के साथ खेलता रहा बच्चा 
करीब 30 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री ने उसके पास जाकर एक खेल भी खेला। बच्चे के साथ खेलने के दौरान आसपास मौजूद लोग मोबाइल से उन दोनों का वीडियो बना रहे थे। बच्चा मस्ती में वैसे ही करता, जैसे प्रधानमंत्री खुद अपनी हथेलियों के साथ कर रहे थे। इसके बाद, प्रधानमंत्री वहां से चले गए। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

बच्ची ने गिफ्ट में दी थी पेंटिंग 
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को भी दो बच्चों के साथ समय व्यतीत किया था। एक बच्चे ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ गीत गुनगुनाया। वहीं, एक अन्य बच्ची के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने फोटो खिंचवाई। इस बच्ची ने प्रधानमंत्री की पेंटिंग बनाई थी और उसने यह उन्हें गिफ्ट में दी। प्रधानमंत्री ने कुछ देर तक बच्चों से बात भी की। प्रधानमंत्री ने दोनों को बच्चों को ऑटोग्रॉफ भी दिया। 

यह भी पढ़ें:

बर्लिन में पीएम मोदी के स्वागत में उमड़ा जन सैलाव, हॉल में गूंजा वंदे मातरम्

मोदी की 5 बड़ी बातें जो विदेशों में रह रहे भारतीयों को कर रहा गौरवान्वित-PHOTOS

बर्लिन में प्रधानमंत्री मोदी ने 37 साल पुराना किस्सा सुनाते हुए राजीव गांधी पर कसा तंज, कहा- अब ऐसा नहीं होता