झुग्गी से रैंप तक: बच्चों का कमाल देख दंग रह जाएंगे, बना दी अनोखी वेडिंग ड्रेस

झुग्गी के बच्चों ने पुराने कपड़ों से बनाई शानदार वेडिंग ड्रेस, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। सब्यसाची ने भी की तारीफ।

rohan salodkar | Published : Nov 8, 2024 6:51 AM IST

झुग्गी में रहने वाले ये सभी बच्चे थे। उन्हें अपने नए कपड़े बनाने के लिए कपड़े उसी झुग्गी में रहने वाले लोगों ने दिए थे। लेकिन, इन कपड़ों से बच्चों द्वारा बनाई गई वेडिंग ड्रेस अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। यह वीडियो इनोवेशन फॉर चेंज नामक एक NGO के सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया गया था। दो दिनों में 16 लाख से ज़्यादा लोगों ने वीडियो देखा। लगभग एक लाख से ज़्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया।  

"हम लखनऊ स्थित 400 से ज़्यादा झुग्गी के बच्चों के साथ काम करते हैं और इन बच्चों को मुफ़्त शिक्षा प्रदान करते हैं, इन कपड़ों को हमारे छात्र ने डिज़ाइन किया है, इसमें परफॉर्म करने वाले सभी छात्र झुग्गी से हैं। ये बच्चे ग़रीब और असहाय परिवारों से आते हैं... स्थानीय लोगों और पड़ोसियों से मिलने वाले सभी कपड़ों को दान के रूप में छाँटकर वे रचनात्मकता के ज़रिए डिज़ाइनर कपड़े बनाने की कोशिश करते हैं। सब्यसाची का एक नया वीडियो देखने के बाद उन्होंने हाल ही में ऐसा कुछ करने का फ़ैसला किया। झुग्गी के ही 15 साल के बच्चों ने वीडियो शूट किया था।'  एनजीओ ने वीडियो के वायरल होने के पीछे की कहानी बताई। 

Latest Videos

 

वीडियो के वायरल होने के बाद, भारतीय फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज से वीडियो की सराहना की गई। कई लोग बच्चों और उन्हें इसके लिए सक्षम बनाने वाले NGO की सराहना करते हुए सामने आए। कुछ ने वीडियो में हर मॉडल की अलग से तारीफ़ की, जबकि कुछ ने लिखा कि ये बच्चे सब्यसाची के अगले मॉडल बनने के पूरी तरह से योग्य हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024
Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video