खुलेआम चोरी कर रही थी लड़की, दुकान मालिक ने दिया ऐसा ऑफर की सन्न रह गए सब !

सुपर मार्केट में सेल्फ सर्विस के दौरान एक लड़की कैमरे में कैद हुई, जो चोरी करते हुए पकड़ी गई। दुकानदार ने इस घटना का वीडियो वायरल करते हुए लड़की को एक अनोखा ऑफर दिया है।

वायरल न्यूज, smart market theft shop owner offers special invitation girl caught । मॉडर्न युग में आम लोग सुविधाभोगी हो गए हैं। वहीं बढ़ते पॉप्युलेशन की वजह से अब सेल्फ सर्विस को ही प्रमोट किया जाता है। अब बड़े-बड़े सुपर मार्केट बन गए हैं, जहां लोग अपनी च्वाइस की चीजें परचेस करते हैं। लेकिन लोग चोरी ना कर सकें, शॉप ऑनर को इस सुविधा की वजह कोई नुकसान ना हो, इसके लिए स्मार्ट बाजार में जगह- जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाते हैं, जिसकी पूरे समय मॉनिटरिंग की जाती है। बावजूद इसके कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की सेल्फ परचेसिंग के दौरान छोटे- छोटे आयटम अपनी जींस के जेब में डालती जा रही है। वहीं अब दुकानदार ने इस चोर लड़की को बड़ा ऑफर दिया है।

 दुकानदार ने चोर लड़की को दिया ऑफर

@gharkekalesh एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो को कैप्शन दिया गया है, लौटा दो.....इसके बारे में हम आपको बाद में बताएंगे, लेकिन इस क्लिप में क्या हो रहा है ये आपको पहले बता देते हैं। दरअसल सुपर मार्केट में ये लड़की आई तो खरीददारी करने है, लेकिन बीच- बीच में वह छोटे-छोटे आयटम अपने जेब में डालती जाती है। शायद उसे अंदेशा नहीं है कि सीसीटीवी कैमरे में उसकी हरकतें रिकॉर्ड हो रही हैं। इस वीडियो को दुकानदार ने शेयर करते हुए इस चोर लड़की को ऑफर दिया है, वो इसमें कहते हुए सुना जा सकता है कि वो लड़की का चेहरा सार्वजनिक नहीं कर रहा है, वो उम्मीद करता है कि ये लड़की चुपचाप आकर चुराया हुआ सामान लौटा दे। वे उसके खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराएंगे।

Latest Videos

 

 

शॉप ओनर को मिल रहीं तारीफें

@gharkekalesh एक्स अकाउंट पर शेयर की गई क्लिप को कुछ घंटों में 2.8 लाख व्यूज मिले हैं। इसे 2.9 हजार लोगों ने लाइक्स किया है। वहीं हजारों लोगों ने इस पर कॉमेन्ट किए हैं। एक फीमेल यूजर ने इसपर लिखा- थोड़ा तो इज्जत का ख्याल करना चाहिए, भगवान ने हाथ पैर दिये है कमा कर खा सकतीं हैं.. इज्जत से काम कर खाओ । वहीं कई लोगों ने दुकानदार की भी तारीफ की है जिसने लड़की के चेहरे को छिपा दिया है।

ये भी पढ़ें-

लड़कियों से ज्यादा नखरीली ये बकरियां, शौक ऐसा की हर कोई रह गया दंग, देखें Video

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video
महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और आकर्षण का केंद्र यहां ऊंट की सवारी