अब खत्म होंगी-अब खत्म होंगी...लेकिन वीडियो में दिखीं अंतहीन सीढ़ियां

वीडियो में एक संकरी सुरंग में बनी छोटी-छोटी सीढ़ियाँ दिखाई दे रही हैं. देखने वालों को लगता है कि अब सीढ़ियाँ खत्म हो जाएँगी, लेकिन वीडियो में सीढ़ियाँ अंतहीन दिखाई देती हैं.

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 19, 2024 11:45 AM IST

सोशल मीडिया पर हम अक्सर ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स को देखते हैं जो घने जंगलों, गुफाओं और खंडहर हो चुके घरों में घुस जाते हैं, जहाँ जाने की हिम्मत कोई नहीं करता. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि वे ऐसा कैसे कर पाते हैं? डर, घुटन, ये सब कैसे झेलते होंगे? ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में एक अजीबोगरीब सुरंग दिखाई दे रही है. कंटेंट क्रिएटर कार्स्टन रॉबर्ट ने इस सुरंग की अंतहीन सीढ़ियों का वीडियो शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में रॉबर्ट और उनका दोस्त एक बंद दरवाजे के सामने खड़े दिखाई देते हैं. फिर वे सीढ़ियों से नीचे उतरते हैं. इसके बाद वे एक और संकरी सीढ़ी से नीचे उतरते हुए दिखाई देते हैं. 

Latest Videos

वीडियो में दिख रही सीढ़ियाँ बहुत ही संकरी हैं और ज़्यादा चौड़ी नहीं हैं. देखने वालों को लगता है कि अब सीढ़ियाँ खत्म हो जाएँगी, लेकिन वीडियो में सीढ़ियाँ अंतहीन दिखाई देती हैं. आखिर में वे एक समतल जगह पर पहुँचते हैं. 

रॉबर्ट द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसे देखने के लिए भी ऑक्सीजन चाहिए.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसे देखकर मेरे घुटने में दर्द होने लगा.' कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि 'क्लॉस्ट्रोफोबिया से पीड़ित व्यक्ति इस वीडियो को देख भी नहीं पाएगा.' वहीं, कई लोगों ने इस बात पर हैरानी जताई कि आखिर इस सुरंग के अंदर ऑक्सीजन कैसे होगी और इतनी गहराई तक कैसे उतरे होंगे. 

एशियानेट न्यूज़ लाइव देखें

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
दुनिया के 10 सबसे महंगे FOOD, एक की कीमत है 30 लाख Kg
'वन नेशन वन इलेक्शन' पर मोदी कैबिनेट का बहुत बड़ा फैसला । One Nation One Election
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया