अंकल के सामने जेब से उड़ा दिया मोबाइल, चोरी की ऐसी ट्रिक कर देगी हैरान, देखें वीडियो

Published : Nov 19, 2025, 07:28 PM IST
mobile theft clever tricks

सार

रेडिट पर वायरल एक वीडियो में चोर ने चतुराई से भीड़भाड़ में एक व्यक्ति की जेब से मोबाइल चुराया। चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है।

Theft Mobile Pocket Trick Vral video:  चोरी करने वाले आंखों का काजल तक चुरा लेते हैं। ऐसी ही एक घटना का वीडियो रैडिट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक चोर बड़े ही स्मार्ट तरीके से घटना को अंजाम दे रहा है। शायद इसमें एक औऱ शख्स भी इन्वॉल्व दिख रहा है।

पलक झपकते जेब से उड़ा दिया मोबाइल

सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शॉप पर काफी भीड़भाड़ है। एक अंकल इसमें खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। वहीं उनके पीछे-पीछे दो लड़के भी दुकान में आते हैं। इसमें एक टोपी पहना युवक हाथ में बड़ा सा नक्शे जैसा लिया हुआ है। वो बहुत ही चतुराई अंकल के जेब के पास ये पोस्टर लेकर जाता है, धीरे-धीरे जेब से मोबाइल निकालकर यहां से रफूचक्कर हो जाता है। वहीं दूसरा शख्स जो इसको बैकअप दे रहा था। वो वहीं मंडराने लगता है। जब अंकल को अहसास होता है कि उसकी जेब से मोबाइल पार कर दिया गया है, तो वह वहां मंडरा रहे युवक से इस बारे में पूछता है, वो इसका जवाब देता है, तब तक चोरी करने वाला युवक यहां से रफचक्कर हो जाता है।

 

 

समाज में बेरोजगारी के साथ चोरी की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। ये सभी अपनी चालाकियों और तकनीकों में भी माहिर होते जा रहे हैं। अक्सर वे ऐसा तरीका अपनाते हैं कि शिकार को पता ही नहीं चलता कि उनका सामान चोरी हो गया है। मोबाइल, पर्स, या यहां तक कि आंखों के सामने कीमती सामान चोरी करना आज की आम घटनाओं में शामिल है। ये चोर बड़े ही स्मार्ट तरीके से भीड़भाड़ वाले इलाकों में शिकार को निशाना बनाते हैं, जहां ध्यान भटकाने के लिए भी कई तरीके अपनाए जाते हैं। चोरी के बाद पीड़ित अक्सर तुरंत नहीं समझ पाते कि उनका सामान चोरी हो गया है, जिससे चोर फरार हो जाते हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इन मामलों में सतर्क हैं, लेकिन चोरी का ग्राफ कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है। इसलिए व्यक्ति और समाज, दोनों को सावधानी बरतनी जरूरी है, खासकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में। तकनीक का समझदारी से इस्तेमाल और जागरूकता ही इन चोरों से बचाने का सबसे बड़ा हथियार है।

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

आधी रात कस्टमर ने किया इनकार, डिब्बा खोलकर खुद खाने बैठ गया ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय-Video Viral
दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़