23 नवंबर की सुबह, ये खबरें आईं कि स्मृति के पिता, श्रीनिवास मंधाना को हार्ट संबंधी दिक्कत की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ ही घंटों बाद, एक और चौंकाने वाली खबर आई थी कि पलाश को भी कथित तौर पर वायरल symptoms और एसिडिटी की समस्या की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।