
नई दिल्ली। डराने के लिए सिर्फ सांप का नाम ही काफी है। उसके बारे में सोच लेना, उसे देख लेने पर अच्छे-अच्छे लोगों की हालत खराब हो जाती है। अगर किसी शख्स का सांप से पाला पड़ ही जाए तो सबसे पहले वह बचकर निकलने में ही अपनी भलाई समझता है।
हालांकि, तब क्या हो जब एक के बाद एक सांप दिखाई देने लगें और आप उनसे बचकर कहीं जा भी न सकें, तब इस मुसीबत का अंदाजा भी वही शख्स लगा सकता है। मुजफ्फनगर से ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है, जहां एक कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान से एक के बाद एक कई सांप निकलने लगे। यह नजारा वहां रह रहे लोगों को दहशत में लाने के लिए काफी है।
सांप के डर से घर छोड़कर चले गए लोग
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित अशोक विहार कॉलोनी में इन दिनों हर जगह सांप ही सांप दिखाई दे रहे हैं। यहां एक मकान बन रहा है, जिसके अंदर से अब तक 60 से अधिक सांप निकल चुके हैं। सांप को देखकर वहां रहने वालों की हालत खराब है। कई लोग तो घर छोड़कर पलायन कर चुके हैं। ये सभी सांप बाथरूम में मिले 75 अंडों में से निकले थे।
एक्सपर्ट की मदद से पकड़े गए कई सांप, जंगल में छोड़ा गया
इस घटना से पूरे कॉलोनी में हड़कंप मचा हुआ है। सांप पकड़ने के लिए एक्सपर्ट को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद कुछ सांप पकड़े गए, जिन्हें जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि यह घर मुजफ्फर नगर जिले की खतौली तहसील के अशोक विहार कॉलोनी में स्थित है। यह घर रंजीत सिंह नाम के शख्स का है, मगर लंबे समय से यह किराए पर दिया गया है।
कमाई के चौंकाने वाले तरीके: ब्रेस्ट का पसीना बेचकर ये महिला हर महीने कमा रही करोड़ों
अजीबो-गरीब रस्म: विदाई से पहले पिता करता है यह काम, तब बेटी को भेजता है ससुराल
मौत के बाद पूरा परिवार खाएगा मृतक के शव का मांस, जलाने के बाद राख का सूप भी पीना होगा
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News