ऐसे हलवाई से भगवान बचाए, खाने में इस कदर लगाया तड़का लपटों से टेंट हुआ स्वाहा, जानें पूरा मामला

सोशल मीडिया पर हर रोज अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते हैं कुछ चौंकाने वाले होते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

वायरल डेस्क। आज की दुनिया सोशल मीडिया से पूरी तरह से जुड़ी हुई है। यहां ज्यादातर घटनाएं सोशल मीडिया से कनेक्ट रहती हैं। हर बड़े और छोटे मुद्दे सोशल मीडिया पर उठाए जाते हैं जिनका बेहतर परिणाम भी मिलता है। वहीं कुछ ऐसे में वीडियो भी रोजाना वायरल होते हैं जिन्हें देखकर हंसते-हंसते आफके पेट में दर्द होने लगेगा।

वायरल हुआ हलवाई का वीडियो
फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें किसी कार्यक्रम के लिए घर में भोजन आदि बनाया जा रहा है। हलवाई खाने बनाने में पूरी तरह से जुटा हुआ है। इस बीच बड़ा भगोना भी बीच में रखा हुआ दिखाई दे रहा है। इस बीच हलवाई ने भगोने में ऐसा तड़का लगाया कि आग की लपटों का गुबार दूर तक हवा में उठा। आग की लपटें इतनी ऊंची उठीं की घर में लगा टेंट की जल गया। टेंट में इतना बड़ा छेद हो गया कि आसमान साफ दिखाई देने लगा।

Latest Videos

पढ़ें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा चार बच्चों का वीडियो, कुंड में गिरते ही मची चीख पुकार

सोशल मीाडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद से बार-बार लोग इस वीडियो को देख रहे हैं और ठहाके लगा रहे हैं। वीडियो में आग लपटें उठते ही हलवाई महोदय भाग खड़े होते हैं और बाद में आकर फटे हुए टेंट को देख हैरानी जताते हैं। जरा सोचिए ऐसा हलवाई क्या कभी आप अपने घर बुलाना चाहेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!