ऐसे हलवाई से भगवान बचाए, खाने में इस कदर लगाया तड़का लपटों से टेंट हुआ स्वाहा, जानें पूरा मामला

Published : Dec 23, 2023, 06:43 PM ISTUpdated : Dec 23, 2023, 06:44 PM IST
fire 1

सार

सोशल मीडिया पर हर रोज अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते हैं कुछ चौंकाने वाले होते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

वायरल डेस्क। आज की दुनिया सोशल मीडिया से पूरी तरह से जुड़ी हुई है। यहां ज्यादातर घटनाएं सोशल मीडिया से कनेक्ट रहती हैं। हर बड़े और छोटे मुद्दे सोशल मीडिया पर उठाए जाते हैं जिनका बेहतर परिणाम भी मिलता है। वहीं कुछ ऐसे में वीडियो भी रोजाना वायरल होते हैं जिन्हें देखकर हंसते-हंसते आफके पेट में दर्द होने लगेगा।

वायरल हुआ हलवाई का वीडियो
फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें किसी कार्यक्रम के लिए घर में भोजन आदि बनाया जा रहा है। हलवाई खाने बनाने में पूरी तरह से जुटा हुआ है। इस बीच बड़ा भगोना भी बीच में रखा हुआ दिखाई दे रहा है। इस बीच हलवाई ने भगोने में ऐसा तड़का लगाया कि आग की लपटों का गुबार दूर तक हवा में उठा। आग की लपटें इतनी ऊंची उठीं की घर में लगा टेंट की जल गया। टेंट में इतना बड़ा छेद हो गया कि आसमान साफ दिखाई देने लगा।

पढ़ें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा चार बच्चों का वीडियो, कुंड में गिरते ही मची चीख पुकार

सोशल मीाडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद से बार-बार लोग इस वीडियो को देख रहे हैं और ठहाके लगा रहे हैं। वीडियो में आग लपटें उठते ही हलवाई महोदय भाग खड़े होते हैं और बाद में आकर फटे हुए टेंट को देख हैरानी जताते हैं। जरा सोचिए ऐसा हलवाई क्या कभी आप अपने घर बुलाना चाहेंगे।

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें