मां को एक बच्चे की तरह रोते हुए देखा...खूबसूरत तस्वीर के साथ एक पॉजिटिव पोस्ट वायरल

Published : Oct 17, 2025, 05:07 PM IST
रेडिट पर वायरल हो रही एक महिला की तस्वीर की कहानी।

सार

रेडिट पर एक यूजर ने अपनी माँ के लिए घर बनाने की प्रेरक कहानी साझा की। किराए के घर में पानी भरने से परेशान माँ को देखकर, उन्होंने 5 साल बाद लोन पर अपना घर खरीदा। यह पोस्ट सपनों के लिए मेहनत करने का संदेश देती है। 

वायरल पोस्टः अपना खुद का घर बनाना हर किसी के सबसे बड़े सपनों में से एक है। किराए के घरों की मुश्किलों से गुज़रते हुए शायद ही कोई ऐसा हो जिसने अपने घर का सपना न देखा हो। उन सभी परेशानियों के बाद अपने घर में आने की खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। ऐसी ही एक पोस्ट अब रेडिट पर सबका ध्यान खींच रही है। पोस्ट में बताया गया है कि कैसे किराए के घर में पानी भर जाने पर अपनी मां को एक बच्चे की तरह रोते हुए देखा और बाद में लोन लेकर ही सही, पर अपना घर बनाया।

रेडिट पर शेयर की गई पोस्ट में एक कमरे में पानी भरा हुआ है और एक महिला वहां बैठकर रो रही है। अगली तस्वीर में एक नया घर दिखाई दे रहा है। पोस्ट में लिखा है, ‘पहली तस्वीर में जो महिला हैं, वो मेरी मां हैं। बारिश के मौसम में जब किराए के घर में गंदा पानी घुस जाता था, तो वो ऐसे ही रोती थीं। हम एक सरकारी क्वार्टर में रहते थे। वहां बाथरूम तक नहीं था। हम एक लोअर मिडिल क्लास परिवार से थे।’

 

पोस्ट में लिखा है- आखिरकार, हम थोड़े बेहतर घर में चले गए। उसका किराया बहुत ज़्यादा था। उस समय मैं कॉलेज में पढ़ रहा था। मेरे पास नौकरी भी नहीं थी। मैं बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर और दूसरे छोटे-मोटे काम करके पैसे कमाता था। उस घटना के पांच साल बाद, मैंने अपना खुद का घर ले लिया। हां, यह लोन पर है। लेकिन, एक एहसास है कि यह हमारा अपना है। गृहप्रवेश के समय अपनी मां के चेहरे पर जो खुशी मैंने देखी, उसने मुझे बहुत खुश कर दिया। मुझे लगा जैसे मैंने कोई जंग लड़ी और जीत ली हो। यह कोई बहुत बड़ा घर नहीं है, लेकिन यह हमारा अपना घर है। इसलिए, अपने सपनों के लिए मेहनत करते रहिये, एक दिन आप ज़रूर वहां पहुंचेंगे।

कई लोगों ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि यह कितनी खूबसूरत और पॉजिटिव पोस्ट है। बहुत से लोगों ने पोस्ट करने वाले यूजर को बधाई भी दी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पाक संसद में घुसा 'गधा', MP के साथ की गलबहियां, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
भारत में रहीं फेमस पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर की मौत, 26 की उम्र में इस वजह से गंवाई जान