पिता के शव को दो हिस्सों में बांटने की आई नौबत ! भाइयों के विवाद ने लांधी हदें

Published : Feb 03, 2025, 11:54 PM ISTUpdated : Feb 04, 2025, 12:11 AM IST
deadbody

सार

टीकमगढ़ में दो भाइयों के बीच पिता के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि शव को दो हिस्सों में बांटने की बात तक आ गई। पुलिस और बुजुर्गों ने बीच-बचाव कर मामला सुलझाया।

वायरल न्यूज, sons fight over fathers last rites demand divide body । मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के अंतर्गत एक गांव में दो बेटों में पिता के अंतिम संस्कार करने को लेकर ठन गई। दोनों भाई पिता को अग्नि देना चाह रहे थे । दोनों में से कोई भी झुकने के लिए तैयार नहीं था। ये बात इतना बढ़ गई कि भाइयों में ये बात भी होने लगी कि शव को दो हिस्सों में बांट दिया जाए। फिर दोनों इसका अलग-अलग दाह संस्कार कर दे।


गांव में आग की तरह फैली शव काटने की खबर 
जतारा थाने के प्रभारी अरविंद सिंह डांगी को शव काटने और अलग- अलग दाह संस्कार किए जाने की सूचना मिली । इसके बाद वे मानवीयता के आधार पर घटनास्थल पहुंचे और दोनों पक्षों की बातों को सुना और समझा । पुलिस ने उनके पिता की अंतिम इच्छा के बारे में भी जाना । इस दौरान इलाके के बड़े बुजुर्गों ने दोनों भाइयों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया ।   

नौकरी नहीं मिली, पर ज़िंदगी का सबक मिला! क्या था वो सवाल?

इस बात पर शव को दो हिस्सों में बांटने की आई नौबत ?

84 साल के ध्यानी सिंह घोष का बीते दिन रविवार को बीमारी से निधन हो गया था। वे अपने अंतिम समय छोटे बेटे देशराज के साथ रह रहे थे। वहीं उनकी मौत की खबर पर बड़ा बेटा किशन भी यहां पहुंच गया। वो पूरी तरह से नशे में धुत था। इसके बाद वो बड़ा होने की दुहाई देते हुए अंतिम संस्कार के लिए अड़ गया । वहीं छोटा भाई जो अंतिम समय अपने पिता की सेवा कर रहा था, उसका कहना था कि वही पिता की चिता को अग्नि देगा।

पुलिस की समझदारी से सुलझा मामला

जब छोटा भाई किशन की बात नहीं माना तो इस शराबी ने शव को दो हिस्से करने की मांग रख दी । इस पर कोई फैसला हो पाता उससे पहले यहां पुलिस यहां आ गई । थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया । इसके बाद छोटे भाई ने चिता को अग्नि दी । वहीं बड़ा भाई भी अंतिम संस्कार में मौजूद रहा ।

 

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह