
वायरल न्यूज, sons fight over fathers last rites demand divide body । मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के अंतर्गत एक गांव में दो बेटों में पिता के अंतिम संस्कार करने को लेकर ठन गई। दोनों भाई पिता को अग्नि देना चाह रहे थे । दोनों में से कोई भी झुकने के लिए तैयार नहीं था। ये बात इतना बढ़ गई कि भाइयों में ये बात भी होने लगी कि शव को दो हिस्सों में बांट दिया जाए। फिर दोनों इसका अलग-अलग दाह संस्कार कर दे।
84 साल के ध्यानी सिंह घोष का बीते दिन रविवार को बीमारी से निधन हो गया था। वे अपने अंतिम समय छोटे बेटे देशराज के साथ रह रहे थे। वहीं उनकी मौत की खबर पर बड़ा बेटा किशन भी यहां पहुंच गया। वो पूरी तरह से नशे में धुत था। इसके बाद वो बड़ा होने की दुहाई देते हुए अंतिम संस्कार के लिए अड़ गया । वहीं छोटा भाई जो अंतिम समय अपने पिता की सेवा कर रहा था, उसका कहना था कि वही पिता की चिता को अग्नि देगा।
जब छोटा भाई किशन की बात नहीं माना तो इस शराबी ने शव को दो हिस्से करने की मांग रख दी । इस पर कोई फैसला हो पाता उससे पहले यहां पुलिस यहां आ गई । थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया । इसके बाद छोटे भाई ने चिता को अग्नि दी । वहीं बड़ा भाई भी अंतिम संस्कार में मौजूद रहा ।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News