दुनिया का पहला स्पेस टूरिस्ट अब पत्नी को भी ले जाएगा चांद पर, जानिए कब पूरा होगा उसका सपना

अमरीकन बिजनेसमैन डेनिस टीटो एक बार फिर कमाल करने जा रहे हैं। दुनिया के पहले स्पेस टूरिस्ट मैन डेनिस इस बार पहले शख्स हो सकते हैं, जो चांद की सैर भी कर आएं। हालांकि, इस बार वे अपनी पत्नी अकीको को भी ले जाएंगे। 

वाशिंगटन। अमरीकी बिजनेस मैन और दुनिया के पहले स्पेस टूरिस्ट डेनिस टीटो अब एक और नया कारनामा करने जा रहे हैं। वह अब चांद पर बतौर पर्यटक जाने वाले हैं और इस बार भी अपनी पत्नी अकीको को साथ ले जाएंगे। इसके लिए उन्होंने एलन मस्क की स्पेसएक्स के एक अभियान में दो टिकट बुक भी करवा लिए हैं। 82 साल के डेनिस ने 2001 में अपने पैसे से अंतरिक्ष की सैर की थी और तब उनकी पत्नी भी उनके साथ गई थीं। 

दरअसल, स्पेसएक्स कंपनी स्पेस टूरिज्म को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए कंपनी ने अपने स्टारशिप रॉकेट का प्रोटो टाइप भी तैयार कर लिया है। इसके दो टिकट डेनिस ने खरीदे हैं, जिनमें एक उनके खुद के लिए और दूसरा पत्नी के लिए है। डेनिस दुनिया में पहले स्पेस टूरिस्ट रहे हैं। वे करीब 21 साल पहले अपने खर्च पर टूरिस्ट की सैर कर चुके हैं। उस समय भी डेनिस अपनी पत्नी को साथ ले गए थे। 

Latest Videos

2001 में गए थे अंतरिक्ष की सैर पर, खर्च किए थे 160 करोड़ रुपए 
हालांकि, तब डेनिस ने रूसी स्पेसक्रॉफ्ट से अंतरिक्ष का सफर किया था। नासा ने डेनिस और रूसी मिशन दोनों की खूब आलोचना की थी। दावा किया जाता है कि उस समय रूसी स्पेस एजेंसी आर्थिक संकट से गुजर रहा था। पैसों की जरूरत की वजह से एजेंसी यह अभियान रखा था। डेनिस ने इस सफर के लिए रूसी स्पेस एजेंसी को 160 करोड़ रुपए दिए थे। दरअसल, डेनिस टीटो 1960 में खुद भी ऐरोनॉटिक्स और एरोनॉटिक्स इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग ले चुके हैं। तब वे नासा के जेट प्रॉपल्शन लैब में काम कर रहे थे। 

पांच साल में कभी भी जाने का विकल्प 
डेनिस टीटो ने इसके बाद ही इन्वेस्ट मैनेजमेंट फर्म शुरू किया था। डेनिस का कहना है कि अंतरिक्ष यात्रा के लिए रकम खर्च करना उन्हें बिल्कुल भी नहीं खलता है। डेनिस ने स्पेसएक्स के साथ अगस्त 2021 में एक डील साइन की थी। मगर स्पेसएक्स ने यह नहीं बताया है कि इस अभियान की शुरुआत कब होगी। कंपनी की ओर से इस बात का खुलासा भी नहीं किया गया है कि इस पूरे अभियान में कितनी रकम खर्च होगी। हां, कंपनी ने डेनिस टीटो और उनकी पत्नी के लिए दो टिकटों की बुकिंग कर ली है और इसमें उनके पास आने वाले पांच साल में कभी भी चांद की सैर करने का विकल्प है। संभवत: स्पेसएक्स कंपनी कुछ और भी लोगों को खोज रही है, जो अभियान का हिस्सा बने, जिससे वह अधिक से अधिक रकम जुटा सके। 

खबरें और भी हैं.. 

वो 16 देश जहां बुर्का नहीं पहन सकतीं महिलाएं, वो 5 देश जहां नहीं पहना तो मिलेगी सजा 

क्या है हिजाब, नकाब, बुर्का, अल-अमीरा और दुपट्टा, कैसे हैं एक दूसरे से अलग, पढ़िए डिटेल स्टोरी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...