कोरोना: तीसरी लहर में बच्चों को बचाने के लिए तैयारी तेज, गाजियाबाद में बच्चों के लिए बन रहा खास हॉस्पिटल

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 24,30,236 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,85,38,999 हुआ। भारत में #COVID19 के 1,96,427 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,69,48,874 हुई। 3,511 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,07,231 हो गई है। 3,26,850 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,40,54,861 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,86,782 है।

गाजियाबाद. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के साथ गाजियाबाद प्रशासन ने तीसरी लहर से निपटने की तैयारी तेज कर दी है। कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए एक हॉस्पिटल तैयार करने की योजना बनाई गई है। 

प्राइवेट हॉस्पिटल को ही कन्वर्ट किया जाएगा
ऐसे समय में जब कई जगहों पर ऑक्सीजन, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर और अन्य दवाओं की कमी है, वहीं गाजियाबाद प्रशासन दिल्ली-मेरठ रोड पर एक प्राइवेट हॉस्पिटल को लेकर उसे पूरी तरह से बच्चों के हॉस्पिटल में कन्वर्ट करेगा। 

Latest Videos

12 साल तक के बच्चों को इलाज होगा
रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड केयर सेंटर में 12 साल तक के बच्चों के लिए 60 बेड होंगे। हॉस्पिटल में वेंटिलेटर/आईसीयू वार्ड की सुविधा भी होगी।

सीएमओ डॉ एनके गुप्ता ने कहा, इसे बिल्कुल वैसे ही बनाया जाएगा, जैसे महामारी के दौरान किसी प्राइवेट हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल में कन्वर्ट किया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रशासन को शहर में बच्चों के लिए पीआईसीयू बेड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। 

तीसरी लहर में बच्चों को कम खतरा है
एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा, हमने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में देखा कि बच्चों में संक्रमण बहुत कम देखा गया है। इसलिए अब तक ऐसा नहीं लगता है कि आगे जाकर कोविड की तीसरी लहर में बच्चों में कोविड संक्रमण देखा जाएगा। 

उत्तर प्रदेश में कोविड की स्थिति
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड से 234 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल सक्रिय केस लोड 76,703 है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 24,30,236 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,85,38,999 हुआ। भारत में #COVID19 के 1,96,427 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,69,48,874 हुई। 3,511 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,07,231 हो गई है। 3,26,850 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,40,54,861 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,86,782 है।

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे।#ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah