YEAR ENDER 2022 : जिसे गोद में लेकर घूमती है ये 6.3 फीट की मॉडल वो पति नहीं बल्कि है कस्टमर, करवाता है ये काम

अमेरिका की रहने वाली अमांडा बचपन से ही काफी लंबी थीं। जब वे 12 साल की थीं तभी उनकी हाइट 6 फीट हो चुकी थी। आज YEAR ENDER 2022 में हम आपको बताने जा रहे हैं इस मॉडल की असली कहानी...

ट्रेंडिंग डेस्क. अमेरिका की अमेजन मॉडल अमांडा (Amanda) की फोटोज अलग-अलग कहानियों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इस साल भी अमांडा की ये फोटोज जमकर वायरल हुईं थी। बताया गया कि 6.3 फीट की इस मॉडल ने अपने से बेहद कम हाइट वाले व्यक्ति से शादी कर ली और उसे हमेशा बच्चे की तरह गोद में लेकर चलती है। आज YEAR ENDER 2022 में हम आपको बताने जा रहे हैं इस मॉडल की असली कहानी...

14 साल की उम्र में शुरू की थी मॉडलिंग

Latest Videos

अमेरिका की रहने वाली अमांडा बचपन से ही काफी लंबी थीं। जब वे 12 साल की थीं तभी उनकी हाइट 6 फीट हो चुकी थी। अमांडा को अपनी ऊंची कद-काठी की वजह से स्कूल से लेकर कई जगहों तक मुसीबतों को सामना करना पड़ता था। उसकी ज्यादा हाइट की वजह से उसके दोस्त व पड़ोसी भी उसका मजाक बनाते थे। इसी बीच अमांडा ने 14 साल की उम्र में ही कमर्शियल मॉडलिंग शुरू कर दी।

मॉडलिंग के बाद ऐसे कमा रहीं पैसे

कमर्शियल मॉडलिंग में अमांडा का करियर ज्यादा नहीं चला क्योंकि 20 की उम्र तक आते-आते अमांडा की हाइट 6 फीट 3 इंच और वजन 100 किलो के पार हो चुका था। उन्हें नए मॉडलिंग ऑफर मिलना बंद हो गए थे। करियर को लेकर परेशान अमांडा को उस दौर में किसी ने सलाह दी कि वे अमेजन मॉडल (Amazon Model) बन जाएं। अमेजन मॉडल दरसअल, उन मॉडल्स को कहा जाने लगा था जो काफी लंबी हुआ करती थीं और छोटी हाइट वाले लोगों के साथ समय बिताकर पैसे कमाती हैं। ये एक तरह की कंपेनियन सर्विस है।

लोगों के साथ समय बिताकर कमाए पैसे

अमांडा ने बतौर अमेजन मॉडल अपने करियर को आगे बढ़ाया। उनके लंबे-चौड़े शरीर को देखकर कई लोग उनके दीवाने हो गए। अमांडा ने बताया कि उनकी सर्विस लोगों का साथ देने की थी, जिसमें वे किसी अकेले व्यक्ति का साथी (Companion) बनकर पैसा कमाती थीं। अमांडा ने बताया कि इसमें किसी भी तरह का सेक्स शामिल नहीं था। हालांकि, उन्होंने बताया कि उनकी सर्विस लेने के लिए लोग अजीब डिमांड करते थे। कई लोग उनके भारी भरकम शरीर के नीचे दबने की डिमांड करते, तो कई छोटी हाइट वाले लोग उनसे कहते कि वे उन्हें पीटें और सीने से लगाकर रखें। कई उनके साथ फिजिकल होने की कोशिश करते पर अमांडा के मुताबिक उन्होंने किसी के साथ भी रिलेशन नहीं बनाए और अपना काम प्रोफशनली किया।

वायरल फोटो में अमांडा के साथ है ये शख्स

वर्तमान में अमांडा 46 वर्ष की हो चुकी हैं। हालांकि, आज भी उनकी सालों पुरानी फोटोज वायरल होती रहती हैं। अमांडा की कुछ फोटोज में जिसे उनका पति बताया जा रहा है दरअसल, वे उनके सबसे लंबे समय तक कस्टमर रहे सर्गियो मिरांडा हैं। सर्गियो ने लंबे समय तक अमांडा को अपनी सर्विस के लिए रखा था। वर्तमान में वे अमांडा के साथ हैं या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। 5 फीट के सर्गियों अमांडा के सामने बच्चे ही नजर आते हैं और कई लोग इन्हें पति-पत्नी समझने की गलती करते रहे हैं।

यह भी पढ़ें : ये है दुनिया में सबसे चौड़े मुंह वाली महिला, एक बार में निगल जाती है पूरा बर्गर

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी