
Viral Video: मुंबई की सड़क का असली बॉस कौन? आवारा कुत्ता या करोड़ों रुपए की लेम्बोर्गिनी कार। यह सवाल पहली नजर में आपको अटपटा लग सकता है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए 19 सेकंड के वीडियो को देखने पर आपको जवाब भी मिल जाएगा और हंसी भी आएगी।
लेम्बोर्गिनी सुपर स्पोर्ट्स कार है। दुनियाभर में रफ्तार के दीवाने इसे पसंद करते हैं। पल भर में यह हवा से बातें करती है। आवाज ऐसी कि सुनते ही लगता है, हां यह हुई असली स्पोर्ट्स कार। लेकिन सड़क के आवारा कुत्ते को इसकी कहां परवाह।
19 सेकंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि जेब्रा क्रॉसिंग पर एक आवारा कुत्ता खड़ा है। उसके आसपास से दूसरी गाड़ियां गुजर रहीं हैं, उसे उन कारों से कोई परेशानी नहीं। वह तो सीधे सामने से आ रही ऑरेंज कलर की लेम्बोर्गिनी कार पर नजर जमाए हुए है। ऐसा लग रहा है जैसे कई जन्म की दुश्मनी है और आज ही बदला लेने का मौका हाथ लगा है।
कुत्ता सीधे जाकर लेम्बोर्गिनी के सामने खड़ा हो जाता है। लेम्बोर्गिनी का ड्राइवर बगल से निकलने की कोशिश करता है तो कुत्ता फुर्ती से उसे घेरता है। ड्राइवर किसी तरह अपनी लेम्बोर्गिनी को कुत्ते के बगल से निकालता है। इतने में कुत्ता लेम्बोर्गिनी का पीछा शुरू कर देता है। सामने सड़क खाली थी तो लेम्बोर्गिनी के ड्राइवर को मौका मिल गया। उसने एक्सीलेटर दबाया और कार पल भर में गायब हो गई।
यह वीडियो 15 जुलाई को शेयर किया गया। इसका कैप्शन था, "कलेश, सर डोगेश और लेम्बोर्गिनी के बीच।" कमेंट्स में, यूजर्स ने इसे "सड़क का असली बॉस" कहा।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News