बच्चों को सड़क पार कराने वाला ये है सेलिब्रिटी स्ट्रीट डॉग, इंस्टाग्राम पर हैं हजारों फॉलोअर्स

सोशल मीडिया पर एक स्ट्रीट डॉग सुर्खियों में है। इस डॉग का नाम कुपता है और यह जार्जिया के बटुमी शहर में रहता है। यह काफी समझदार डॉग है और इसका इंस्टाग्राम पर अकाउंट भी है। इस अकाउंट पर इसकी तमाम दिलचस्प फोटो, कैरिकेचर और वीडियो पोस्ट की गई हैं। 

नई दिल्ली। डॉग ऐसा जानवर है, जो न सिर्फ समझदार बल्कि, बेहद वफादार भी माना जाता है। कई बार उसकी समझदारी लोगों की जान बचाती है और अक्सर वफादारी लोगों को खास संदेश दे जाती है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक स्ट्रीट डॉग का सुर्खियों में बना हुआ है। 

यह स्ट्रीट डॉग, जिसका नाम कुपता है, जॉर्जिया के बटुमी शहर में रहता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और इंस्टाग्राम पर इसका अपना एक अकाउंट भी है। कुपता के इंस्टाग्राम पर करीब 37 हजार फॉलोअर्स हैं। इस पर कुपता के तमाम वीडियो और फोटो पोस्ट किए जाते हैं, जो देखते ही देखते वायरल भी हो जाता है। 

Latest Videos

इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में कुपता के बारे में जो बताया गया है, उसके मुताबिक इसकी पहचान, क्रॉसिंग गार्ड, जॉर्जिया की शान और लोगों का चहेता, लिखा है। वैसे, जाहिर सी बात है कि यह इंस्टाग्राम कोई इंसान हैंडल करता होगा, क्योंकि कुपता है तो काफी समझदार, मगर इतना भी नहीं कि इंस्टाग्राम अकांउट चला सके। इस अकाउंट में कुपता के कई दिलचस्प फोटो और वीडियो पोस्ट किए गए हैं। 

लवली कुपता (LovelyKupata) नाम से बने इस अकाउंट पर पोस्ट किए गए तमाम फोटो और वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग इसे किस कदर प्यार करते हैं और वह खुद भी खासकर बच्चों को सड़क प्यार कराने को किस शिद्दत से अलर्ट रहता है और इसे अपनी ड्यूटी समझता है। ऐसे कई फोटो और वीडियो दिख जाएंगे, जिसमें वह लोगों को सड़क पार कराता दिख रहा है। 

इन फोटो और वीडियो को लोग पसंद करते हैं और अपने दिलचस्प कमेंट भी पोस्ट करते हैं। इसी तरह एक वीडियो में यूजर ने लिखा, आप बेस्ट हो। एक अन्य यूजर ने उसके काम की तारीफ करते हुए लिखा, कुपता आप अच्छा काम कर रहे हो। एक यूजर ने लिखा- हमे आप पर विश्वास है कुपता। यही नहीं, एक यूजर ने तो यह भी पूछ लिया कि क्या कुपता का कोई मालिक है। इस पर एक अन्य यूजर ने जवाब में कहा, पूरा शहर उसकी देखभाल करता है और वह अक्सर लोगों के घरों में जाता है। यह चीज आप तमाम वीडियो और फोटो में देख भी सकते हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज  

महिला ने गुड्डे से की शादी, हनीमून मनाया और कहा- 'बच्चा' भी पैदा हुआ, जानिए क्यों किया ऐसा

पकड़ में आया सबसे बड़ा अजगर, 122 अंडों के साथ मादा को पकड़वाने में नर ने मदद की

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit