महिला ने गुड्डे से की शादी, हनीमून मनाया और कहा- 'बच्चा' भी पैदा हुआ, जानिए क्यों किया ऐसा
- FB
- TW
- Linkdin
ब्राजील की रहने वाली 37 साल की इस महिला का नाम मेरिवोन रोका मॉरेस है। महिला ने मार्सेलो नाम के गुड्डे से शादी की है।
मेरिवोन का कहना है कि उसका और मार्सेलो का एक बच्चा भी है, जो बीते 21 मई को पैदा हुआ। तस्वीरों में यह बच्चा भी गुड्डे जैसा दिख रहा है।
दरअसल, कुछ समय पहले मेरिवोन ने अपनी मां से कहा था कि वह अकेली है। उसका कोई ब्वायफ्रेंड नहीं है और इसलिए वह दुखी रहती है।
मेरिवोन ने बेटी के दुख को समझते हुए उसे यूं ही कपड़े का एक गुड्डा बनाकर दे दिया। मां ने ही उसका नाम मार्सेलो रखा था।
मेरिवोन को जब उसकी मां ने मार्सेलो को दिया, तब उसे देखते ही बेटी को गुड्डे से प्यार हो गया। मगर यह प्यार कोई ऐसा-वैसा प्यार नहीं था।
दरअसल, मेरिवोन को मार्सेलो से सच में प्यार हो गया था और यह इस कदर बढ़ गया कि उसने गुड्डे से शादी करने का ऐलान कर दिया।
मां बेटी के इस कदम से परेशान तो थी, मगर उसे ना कहकर दुखी नहीं करना चाहती थी। ऐसे में एक समारोह में दोनों की शादी हुई।
यह शादी बिल्कुल असली जैसी थी। इसमें मेहमान आए। खाना-पीना हुआ। डांस हुआ। फोटो सेशन हुआ और मेरिवोन ने मार्सेलो को रिंग भी पहनाई।
मेरिवोन के अनुसार, जब मुझे मार्सेलो मिला, तब मैं उससे प्यार करने लगी। मैं अक्सर फोरो डांस के लिए जाती थी और वहां मुझे कोई पार्टनर नहीं मिलता था।
मार्सेलो के आने के बाद मुझे किसी डांस पार्टनर या ब्वायफ्रेंड का इंतजार नहीं करना पड़ा। मार्सेलो को लेकर मेरिवोन बेहद भावुक है और सच में उसे पुरूष मानते हुए पति के तौर पर प्यार करती है।
मेरिवोन का कहना है कि जब से मार्सेलो मेरी जिंदगी में आए हैं। मेरी खुशी बढ़ गई है। मैं हमेशा से ऐसे ही पति की तलाश कर रही थी।
मेरिवोन अब मार्सेलो का बिल्कुल एक पति की तरह ख्याल रखती है और उसी तरह उसके साथ रोमांस भी करती है। हालांकि, यह सब एक तरफा ही होता है।
शादी के कुछ महीने बाद मेरिवोन ने सबको बताया कि वह प्रेग्नेंट है। इस खबर ने सभी को एक बार फिर चौंका दिया था।
बीते 21 मई को मेरिवोन ने बताया कि उसे बेटा हुआ है। जब सभी ने उस बेटे को देखा तो वह एक गुड्डा था। इस गुड्डे को भी देख सभी हैरान थे।
मेरिवोन और मार्सेलो की शादी में करीब ढाई सौ मेहमान आए थे। इसके बाद दोनों ने हनीमून भी मनाया। वह अपने गुड्डे परिवार से प्यार करती है और उन लोगों से नफरत, जो इसे गुड्डा या डॉल बताते हैं।