ऑनलाइन ऑर्डर किया था जूता, पार्सल खोलते ही दहशत में क्यों आ गई लड़की?

ऑनलाइन ऑर्डर किए गए जूतों के पार्सल में एक छात्रा को ज़िंदा बिच्छू मिला। यह घटना शीन से आए पार्सल में हुई, जिससे छात्रा दहशत में आ गई।

rohan salodkar | Published : Oct 12, 2024 6:38 AM IST

ऑर्डर किए गए जूतों का पार्सल खोलते ही छात्रा को एक खौफनाक नजारा देखने को मिला। पार्सल के अंदर एक ज़िंदा बिच्छू था। यूनिवर्सिटी की छात्रा सोफिया अलोंसो-मोसिंगर को शीन से आए अपने पार्सल में बिच्छू मिला। पहले उसे लगा कि यह कोई खिलौना है। लेकिन, बाद में उसे पता चला कि यह एक ज़िंदा बिच्छू है।

ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की छात्रा अलोंसो ने इस अनुभव को भयानक बताया। पार्सल में एक जोड़ी जूते थे। लेकिन, जूते निकालने से पहले ही उसकी नज़र बिच्छू पर पड़ गई। जैसे ही उसे एहसास हुआ कि यह ज़िंदा है, वह चीखते हुए पार्सल बंद कर दिया और अपनी दोस्तों को मदद के लिए बुलाया।

Latest Videos

अलोंसो ने बताया कि उसे बस पार्सल खोलना याद है। उसे मकड़ी और ऐसे जीवों से डर नहीं लगता, लेकिन ज़िंदा बिच्छू देखकर वह डर गई। उसकी दोस्तों ने बिच्छू को एक प्लास्टिक के कंटेनर में डाल दिया। बाद में, उन्होंने नेशनल सेंटर फॉर रेप्टाइल वेलफेयर को फोन किया।

शीन एक चीनी फ़ास्ट फ़ैशन ब्रांड है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि वे इस घटना की जांच कर रहे हैं। शीन ने कहा कि आमतौर पर ऐसा नहीं होता है और वे इस मामले पर अलोंसो से बात कर रहे हैं और समस्या का समाधान करने के लिए ज़रूरी कदम उठा रहे हैं। बहरहाल, पार्सल में ज़िंदा बिच्छू मिलने का डर और सदमा अभी भी अलोंसो और उसकी दोस्तों को परेशान कर रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर
Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा
Ratan Tata: मालिक की मौत के बाद डॉगी 'गोवा' ने छोड़ा खाना-पीना
Ratan Tata Funeral: उम्र में 55 साल छोटे शांतनु नायडू कैसे बने रतन टाटा के खास?
हरियाणा हार के बाद शांत नहीं बैठी कांग्रेस, लिया एक बड़ा फैसला । Haryana Election Result