'प्रिया, नमिता, हरिता..', छात्र ने दिल की तस्वीर बनाकर भर दिए लड़कियों के नाम, वायरल हुआ वीडियो

बायोलॉजी की परीक्षा में सवाल किया गया कि दिल की तस्वीर बनाकर उसके हिस्सों के काम लिखें। एक छात्र ने तस्वीर में लड़कियों के नाम भर दिए। उसके जवाब वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Vivek Kumar | Published : Jun 25, 2024 1:24 PM IST / Updated: Jun 25 2024, 06:55 PM IST

बायोलॉजी की परीक्षा में सवाल था कि दिल की रेखा-चित्र (Diagram) बनाएं। उसके हिस्सों के नाम लिखें और दिल के काम बताएं। एक छात्र ने इस सवाल का ऐसा जवाब लिखा कि कॉपी चेक करने वाले टीचर माथा पकड़कर बैठ गए। छात्र के उत्तर वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इसे देखकर खूब हंस रहे हैं।

दरअसल, छात्र ने दिल की रेखा-चित्र बना ली थी, लेकिन आगे उसे पता नहीं था कि कौन से हिस्से का क्या नाम है और हृदय क्या काम करता है। जगह भरने या मजाक के लिए उसने दिल के हिस्सों के नाम की जगह अपने आसपास की लड़कियों के नाम लिख दिए। उसने पूजा, हरिता, प्रिया, रूपा और नमीता नाम लिखे।

Latest Videos

 

 

इसके बाद छात्र ने हृदय का काम लिखा और उसके नीचे फिर से लड़कियों के नाम लिखे। लड़की के नाम के आगे उसने यह भी बताया कि वह कौन है। छात्र ने सबसे पहले प्रिया का नाम लिखा। इसके साथ ही लिखा कि वह हमेशा इंस्ट्राग्राम पर मुझसे चैट करती है। मैं उसे पसंद करता हूं। इसके बाद उसने रूपा लिखा और बताया कि वह मुझसे स्नैपचैट पर चैटिंग करती है। वह बहुत सुंदर और प्यारी लड़की है।

छात्र ने नमीता के आगे लिखा कि वह मेरे पड़ोसी की बेटी है। उसके लंबे बाल और बड़ी-बड़ी आंखें हैं। उसने पूजा के आगे लिखा कि वह मेरी पूर्व प्रेमिका है। मैं उसे भूल नहीं सकता। इसके बाद हरिता के बारे में लिखा कि वह मेरी क्लासमेट है। 

यह भी पढ़ें- कर्मचारी को नौकरी से निकालने के बाद क्या सीखा, सीईओ ने पोस्ट ने सोशल मीडिया पर छेड़ी चर्चा

छात्र की कॉपी जांचने वाले शिक्षक ने उसे 10 में से 0 नंबर दिए। इसके साथ ही माता-पिता से बात करने की बात भी लिखी। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई हंस रहा है तो कोई छात्र के माता-पिता से उसकी शिकायत करने की बात कह रहा है। एक यूजर ने तो यह लिखा कि छात्र कम से कम इतना तो जानता है कि हृदय में चार चैंबर होते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो