'प्रिया, नमिता, हरिता..', छात्र ने दिल की तस्वीर बनाकर भर दिए लड़कियों के नाम, वायरल हुआ वीडियो

Published : Jun 25, 2024, 06:54 PM ISTUpdated : Jun 25, 2024, 06:55 PM IST
Student heart diagram

सार

बायोलॉजी की परीक्षा में सवाल किया गया कि दिल की तस्वीर बनाकर उसके हिस्सों के काम लिखें। एक छात्र ने तस्वीर में लड़कियों के नाम भर दिए। उसके जवाब वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

बायोलॉजी की परीक्षा में सवाल था कि दिल की रेखा-चित्र (Diagram) बनाएं। उसके हिस्सों के नाम लिखें और दिल के काम बताएं। एक छात्र ने इस सवाल का ऐसा जवाब लिखा कि कॉपी चेक करने वाले टीचर माथा पकड़कर बैठ गए। छात्र के उत्तर वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इसे देखकर खूब हंस रहे हैं।

दरअसल, छात्र ने दिल की रेखा-चित्र बना ली थी, लेकिन आगे उसे पता नहीं था कि कौन से हिस्से का क्या नाम है और हृदय क्या काम करता है। जगह भरने या मजाक के लिए उसने दिल के हिस्सों के नाम की जगह अपने आसपास की लड़कियों के नाम लिख दिए। उसने पूजा, हरिता, प्रिया, रूपा और नमीता नाम लिखे।

 

 

इसके बाद छात्र ने हृदय का काम लिखा और उसके नीचे फिर से लड़कियों के नाम लिखे। लड़की के नाम के आगे उसने यह भी बताया कि वह कौन है। छात्र ने सबसे पहले प्रिया का नाम लिखा। इसके साथ ही लिखा कि वह हमेशा इंस्ट्राग्राम पर मुझसे चैट करती है। मैं उसे पसंद करता हूं। इसके बाद उसने रूपा लिखा और बताया कि वह मुझसे स्नैपचैट पर चैटिंग करती है। वह बहुत सुंदर और प्यारी लड़की है।

छात्र ने नमीता के आगे लिखा कि वह मेरे पड़ोसी की बेटी है। उसके लंबे बाल और बड़ी-बड़ी आंखें हैं। उसने पूजा के आगे लिखा कि वह मेरी पूर्व प्रेमिका है। मैं उसे भूल नहीं सकता। इसके बाद हरिता के बारे में लिखा कि वह मेरी क्लासमेट है। 

यह भी पढ़ें- कर्मचारी को नौकरी से निकालने के बाद क्या सीखा, सीईओ ने पोस्ट ने सोशल मीडिया पर छेड़ी चर्चा

छात्र की कॉपी जांचने वाले शिक्षक ने उसे 10 में से 0 नंबर दिए। इसके साथ ही माता-पिता से बात करने की बात भी लिखी। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई हंस रहा है तो कोई छात्र के माता-पिता से उसकी शिकायत करने की बात कह रहा है। एक यूजर ने तो यह लिखा कि छात्र कम से कम इतना तो जानता है कि हृदय में चार चैंबर होते हैं।

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो