गारंटी के साथ वापस मिलेगा उधारी का पैसा, इस ट्रिक से भाग-भागा आएगा कर्जदार!

Published : Jun 22, 2024, 06:04 PM IST
Bank Loan

सार

बहुत से लोग अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को पैसे उधार दे देते हैं लेकिन बाद में वापस नहीं मिल पाता है। बार-बार मांगने पर भी उन्हें नजरअंदाज किया जाता है। ऐसे में कई बार कुछ लोग परेशान भी हो जाते हैं। हालांकि, पैसा निकालने का एक धांसू तरीका भी है। 

वायरल डेस्क : अगर आपका उधारी का पैसा फंस गया है, बार-बार मांगने के बावजूद कर्जदार नहीं लौटा रहा है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एक ऐसी तरकीब है, जिससे उधार लेने वाला दौड़ा-दौड़ा घर आकर पूरा पैसा देकर जाएगा। इस तरकीब को एक पुलिसवाली ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। महिला पुलिस ने उधारी के पैसे वापस पाने की ऐसी ट्रिक बताई है, जिससे आपका पैसा झटपट मिल जाएगा। जानिए क्या है तरीका...

उधारी का पैसा कैसे निकालें

एक महिला पुलिस ने उधारी में दिए गए पैसे को निकलवाने का कानूनी तरीका बताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर @Superoverr हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें एक महिला पुलिस की वर्दी में नजर आ रही है। वह बता रही है कि अगर आपने किसी को पैसे कर्ज में दिए हैं और इसका कोई प्रूफ नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इस पर कानूनी एक्शन ले सकते हैं।

उधारी का पैसा वापस पाने का तरीका

वीडियो में महिला पुलिस कह रही है कि 'उधारी का पैसा वापस पाने के लिए आपको पुलिस स्टेशन जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए आप सिर्फ उस शख्स को मैसेज कर दें कि भाई मेरे पैसे वापस कर दो, कब तक करोगे? एक ऐसा भी मैसेज करें, जिस पर वह रिप्लाई क दे। इसके बाद यह मैसेज आपके पास सबूत के तौर पर हो जाएगा। फिर कोर्ट में जाकर इंडियन एविडेंस एक्ट की धारा 65B के तहत सर्टिफिकेट लगा दें। कर्ज लेने वाला खुद चलकर आपको पैसे देने आ जाएगा।'

कर्जदार से पैसा निकालने की ट्रिक वाला VIDEO

 

 

सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। अब तक 7 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो देखा है और बड़ी संख्या में यूजर्स ने कमेंट्स कर महिला को धन्यवाद कहा है। वहीं, कुछ यूजर्स ने 'मैं रिप्लाई नहीं करूंगा', लिखकर इस पर मजे भी लिए हैं। जबकि, कुछ यूजर्स ने इसे उधारी का पैसा वापस पाने की निंजा टेक्नीक बताया है।

ये भी पढ़ें

अब कभी चोरी नहीं होगा Airpods ! इस लड़के की तकरीब देख पकड़ लेंगे माथा

 

OMG ! पति-पत्नी के तलाक का कारण बना iPhone का ये वाला फीचर, जानें आखिर ऐसा क्या हुआ

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली