
Pakistan Cold Drink Truck Looted By Public: इन दिनों भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में बढ़ती महंगाई ने आवाम की कमर तोड़कर रख दी है। देश में खराब होते आर्थिक स्थिति ने लोगों के सामने कई सारी मुश्किलें खड़ा कर दी है। हालांकि, इसी बीच एक ऐसी वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है, जिसमें लोग दिनदहाड़े कोल्ड ड्रिंक से भरे ट्रक को लूटते हुए नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो को पाकिस्तानी मीडिया हाउस inflics ने पोस्ट किया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पाकिस्तान की फैसलाबाद (faisalabad) की सड़कों पर दुर्घटनाग्रस्त हालत में बिना ड्राइवर की खड़ी ट्रक में से कोका-कोला और दूसरे तरह की कोल्ड ड्रिंक को लोग लूट रहे हैं। इस पर एक व्यक्ति को कहते हुए भी सुना जा सकता है कि हमारी आवाम कैसी है?
पाकिस्तान से वायरल हो रहे वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि सबसे अजीब बात तो ये है कि जो लोग हंस रहे हैं और हरकत पर मजे ले रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आवाम को इस हालत तक पहुंचाने वाले भ्रष्ट नेता ही हैं इसलिए आवाम को दोष मत दो। बता दें कि पाकिस्तानी बीते 1 साल से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। आलम ये है कि वहां रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें भी काफी महंगी हो गई है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News