
Video of Pakistani Cricket Fan: दुनिया में दो वाहिद ऐसे मुल्क है, जो शायद ही क्रिकेट के मैदान में अपनी टीम को एक- दूसरे के खिलाफ हारता देखना चाहते हो। जी हां ये दो टीमें कोई और नहीं भारत और पाकिस्तान है। इन देशों के क्रिकेट प्रशंसक किसी भी कीमत पर अपनी टीम को हारता हुआ नहीं देख पाते हैं। अगर किसी वजह से टीम हार भी जाए तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।
ऐसा ही कुछ नजारा हाल ही में देखने को मिला, जब टी20 क्रिकेट विश्व में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की हार का सदमा एक पाकिस्तानी नहीं झेल पाया। उसने गुस्से में आकर ऐसा डरावना कदम उठाने की कोशिश की, जिसके बारे में सुनकर आपकी रूह तक कांप जाएगी। पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने अपनी टीम की हार को पचा नहीं पा रहा था। इसकी वजह से उसने परिवार वालों के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @gharkekalesh हैंडल से पोस्ट किया गया है।
26 लाख लोगों ने देखा वायरल वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में आप साफतौर पर देख सकते हैं कि कैसे युवक तेल छिड़कने के बाद खुद को आग लगाने की कोशिश करता है। इसके लिए वो लगातार माचिस जलाने की भरकस प्रयास भी करता है। हालांकि, युवक की मां उसे रोकने में कामयाब हो जाती है। इस दौरान घर के सभी औरतें बेहद घबरा जाती है और शोर मचाने लग जाती है। इस वीडियो को अब तक 26 लाख लोग देख भी चुके हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला
बता दें कि बीते 9 जून को अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला खेला गया था। मैच में भारत ने 6 रनों की रोमांचक जीत हासिल की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत मात्र 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद पूरे 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 113 रन ही बना पाई।
ये भी पढ़ें: एक शख्स के कहने भर पर 4 घंटे में 2000 यूनिट ब्लड पुलिस महकमे ने किया जमा, जानें किसने किया प्रेरित?
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News