कॉकरोच और मक्खियों वाला खाना परोस रहा IIIT हैदराबाद, Viral पोस्ट में ये दावा

Published : Jun 09, 2024, 01:55 PM IST
flies and cockroches 1

सार

ट्रिपलआईटी हैदराबाद के मेस का एक पोस्ट वायरल हो रहा है। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि आईआईआईटी हैदराबाद के मेस में छात्रों कॉकरोच और मक्खियों वाला खाना परोसा जा रहा है। 

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारे पोस्ट वायरल होते रहते हैं। कई मजेदार पोस्ट होते हैं जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं तो कई दिल को छू जाने वाले वायरल वीडियो भी होते हैं। फिलहाल हम एक ऐसे वायरल पोस्ट की बात कर हैं जो आईआईआईटी संस्थाओं की व्यवस्थाओं की पोल खोलने वाला है। हालांकि इस पोस्ट में कितनी सच्चाई ये कुछ कहा नहीं जा सकता। दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ जिसमें आईआईआईटी हैदराबाद के मेस में कॉकरोच और मक्खियों वाला खाना परोसे जाने का दावा किया गया है। 

वायरल पोस्ट में खाने पर मक्खियां पड़ी दिख रहीं
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में मेस में खाना रखा हुआ है। यह भी नजर आ रहा है कि खाना में कॉकरोच और मक्खियां मंडराती दिख रही हैं। इसे लेकर आईआईआईटी हैदराबाद के पूर्व स्नातक शोधार्थी शाश्वत गोयल का कहना है कि छात्रों को कॉलेज ‘मेस’ की मेंबरशिप लेने को मजबूर किया जाता है। खाने में कॉकरोच, मक्खियां समेत कई समस्याओं को नजरअंदाज किया जाता रहा है। वायरल पोस्ट में सलाद दिख रहा है जिसपर मक्खियां ही मक्खियां बैठीं हैं।  

पढ़ें IIIT इलाहाबाद की इस छात्रा को मिला रिकॉर्ड तोड़ सैलरी पैकेज

कॉलेज प्रशासन से शिकायत भी बेकार
आरोप है कि इस प्रकार का दूषित खाना खाने से जब कभी किसी छात्र के बीमार होने पर शिकायत की जाती है तो भी उल्टा छात्रों पर ही आरोप मढने लगते हैं। कहा जाता है कि जोमैटो और स्विगी से ऑर्डर कर छात्र बाहर की चीजें खाते हैं जो नुकसान करता है जबकि वह भोजन हॉस्टल से ज्यादा बेहतर रहता है। इसलिए अब तक शिकायत भी नहीं की जाती। 

 

 

सोशल मीडिया पर छात्रों के ट्वीट
सोशल मीडिया पर कई छात्रों ने ट्वीट कर आईआईआईटी हैदराबाद में खाने को लेकर कंप्लेन की है। छात्रों ने ट्वीट कर मेस मैनेजमेंट की मनमानी और कॉलेज प्रशासन की अनदेखी को लेकर सवाल खड़े किए हैं। इसके साथ व्यवस्था में सुधार की मांग की है।

 

 

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ