कॉकरोच और मक्खियों वाला खाना परोस रहा IIIT हैदराबाद, Viral पोस्ट में ये दावा

ट्रिपलआईटी हैदराबाद के मेस का एक पोस्ट वायरल हो रहा है। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि आईआईआईटी हैदराबाद के मेस में छात्रों कॉकरोच और मक्खियों वाला खाना परोसा जा रहा है। 

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारे पोस्ट वायरल होते रहते हैं। कई मजेदार पोस्ट होते हैं जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं तो कई दिल को छू जाने वाले वायरल वीडियो भी होते हैं। फिलहाल हम एक ऐसे वायरल पोस्ट की बात कर हैं जो आईआईआईटी संस्थाओं की व्यवस्थाओं की पोल खोलने वाला है। हालांकि इस पोस्ट में कितनी सच्चाई ये कुछ कहा नहीं जा सकता। दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ जिसमें आईआईआईटी हैदराबाद के मेस में कॉकरोच और मक्खियों वाला खाना परोसे जाने का दावा किया गया है। 

वायरल पोस्ट में खाने पर मक्खियां पड़ी दिख रहीं
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में मेस में खाना रखा हुआ है। यह भी नजर आ रहा है कि खाना में कॉकरोच और मक्खियां मंडराती दिख रही हैं। इसे लेकर आईआईआईटी हैदराबाद के पूर्व स्नातक शोधार्थी शाश्वत गोयल का कहना है कि छात्रों को कॉलेज ‘मेस’ की मेंबरशिप लेने को मजबूर किया जाता है। खाने में कॉकरोच, मक्खियां समेत कई समस्याओं को नजरअंदाज किया जाता रहा है। वायरल पोस्ट में सलाद दिख रहा है जिसपर मक्खियां ही मक्खियां बैठीं हैं।  

Latest Videos

पढ़ें IIIT इलाहाबाद की इस छात्रा को मिला रिकॉर्ड तोड़ सैलरी पैकेज

कॉलेज प्रशासन से शिकायत भी बेकार
आरोप है कि इस प्रकार का दूषित खाना खाने से जब कभी किसी छात्र के बीमार होने पर शिकायत की जाती है तो भी उल्टा छात्रों पर ही आरोप मढने लगते हैं। कहा जाता है कि जोमैटो और स्विगी से ऑर्डर कर छात्र बाहर की चीजें खाते हैं जो नुकसान करता है जबकि वह भोजन हॉस्टल से ज्यादा बेहतर रहता है। इसलिए अब तक शिकायत भी नहीं की जाती। 

 

 

सोशल मीडिया पर छात्रों के ट्वीट
सोशल मीडिया पर कई छात्रों ने ट्वीट कर आईआईआईटी हैदराबाद में खाने को लेकर कंप्लेन की है। छात्रों ने ट्वीट कर मेस मैनेजमेंट की मनमानी और कॉलेज प्रशासन की अनदेखी को लेकर सवाल खड़े किए हैं। इसके साथ व्यवस्था में सुधार की मांग की है।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde