अन्नामलाई से आई दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर, बकरे के वध का वीडियो वायरल

Published : Jun 06, 2024, 09:07 AM IST
goat 1

सार

सोशल मीडिया पर एक दिल का झकझोर देने वाला वीडियो सामने आ रहा है। वीडियो में एक बकरे का वध किया जा रहा है। एक ही पल में बकरे के सिर को अलग करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल डेस्क। समाज में आस्था के नाम पर कई सारी कुरीतियां आज भी प्रचलित हैं। सोशल मीडिया पर हमें कई सारे वीडियो भी इससे संबंधित रोजाना ही देखने को मिलते हैं। कई वीडियो आपको हंसाते हैं तो कई आपके दिल को झकझोर देते हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बकरे का वध करते हुए दिखाया गया है जो कि ह्रदयविदारक है। यह वीडियो आपको विचलित भी कर सकता है। 

वीडियो के अन्नामलाई का होने का दावा
सोशल मीडिया पर दिल को स्तब्ध कर देने वाला वीडियो अन्नामलाई का होने का दावा किया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा के अन्नामलाई की तस्वीर पर डीएमके के कार्यकर्ताओं की ओर से सड़क पर बकरे के वध करने का वीडियो बनाया। वीडियो में एक झटके में बकरे के सिर को धड़ से अलग कर दिया गया। यह ह्रदय स्पर्शी वीडियो देख हर किसी का दिल बैठ गया। 

वायरल वीडियो सभी न देखें
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो औऱ इसकी तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं। वीडियो में बकरे के वध की लाइव तस्वीरें वायरल होने के बाद कई सारे लोगों ने इस रीति का विरोध करते हुए इस पर रोक लगाए जाने की मांग की है। अभी भी कई सारे पूजा में जानवरों के बलि देने की प्रथा चली आ रही है। रोजाना पूजा के नाम पर बेजुबान जानवरों का वध किया जा रहा है। 

वीडियो

PREV

Recommended Stories

भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी