डॉज कॉइन पर फोटो, 1 दिन के लिए बना था मस्क की कंपनी का CEO, इस वर्ल्ड फेमस डॉगी की हुई मौत

सोशल मीडिया पर छाया रहा डॉगी शिबा इनु काबोसु अब इस दुनिया में नहीं रहा। इसकी जानकारी कुत्ते की मालकिन अत्सुको ने दी थी। उसके नाम पर क्रिप्टोकरेंसी तक लॉन्च की गई। साल 2013 में डॉजकॉइन का बनाई गई। साथ ही वह एक्स का लोगो पर उसकी तस्वीर लगाई गई।

वायरल डेस्क. इंस्टाग्राम का हर यूजर मीम शब्द से परिचित होगा ही। इसमें कई तरह के लोटपोट कर देने वाले दृश्य होते है। इसमें आपने डोगे मीम तो जरूर देखा होगा। डोगे के नाम पर कई मीम पेज है। डोगे के मीम यूथ में काफी पॉपुलर है। अब वह डॉग  इस दुनिया में नहीं रहा। उसका नाम शिबा इनु काबोसु था। उस कुत्ते की मालकिन अत्सुको ने उसकी मौत के बारे में बताया कि 24 मई की सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर वह गहरी नींद में सो गया। आज दोपहर 1 बजे से लेकर 4 बजे तक काबोसु को विदाई दी जाएगी।

2010 में वायरल हुई थी तस्वीर

Latest Videos

काबोसु की पहली तस्वीर साल 2010 में वायरल हुई थी। इसके बाद डोगे मीम इंटरनेट पर बनने लगे। ये मीम दुनियाभर में वायरल होते है। डॉग के मीम लोकप्रियता यूथ में काफी थी। साल 2022 में डोगे में कोलेंजियो हेपेटाइटिस और क्रोनिक लिम्फोमा ल्यूकेमिया के नाम की बीमारी का पता चला था। इसके बाद अब उसकी मौत हो गई।

डोगे के नाम पर बनी क्रिप्टोकरेंसी

डोगे की लोकप्रियता इतनी थी कि उसके नाम पर क्रिप्टोकरेंसी तक लॉन्च की गई। साल 2013 में डॉजकॉइन का बनाई गई। इस पर काबोसु की तस्वीर लगी थी। शुरू में इसे मीम की तरह मजाक समझा गया लेकिन यह एक सच था। इसकी सफलता के बाद दूसरी कुत्ते थीम वाली क्रिप्टोकरेंसी बनाई गई।

एलन मस्क ने बदला था ट्विटर का लोगो

बीते साल अप्रैल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने कुछ समय के लिए ट्विटर का लोगो काबोसु की तस्वीर से बदल दिया था। इसके बाद डॉडकॉइन में काफी उछाल आया था। मस्क भी इस क्रिप्टोकरेंसी के समर्थक थे। अब मीम लवर्स और क्रिप्टोकरेंसी कम्युनिटी के लिए एक युग का अंत हुआ है। बीते साल डॉगी को एक दिन के एलन मस्क ने सीईओ बनाया था। 

यह भी पढ़ें…

पुदीना बेचने वाले का यह अंदाज है जरा हटके, यूजर्स बोले तरीका थोड़ा सेक्सुअल है…

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM