Shaadi डॉट कॉम के दहेज कैलकुलेटर पर छिड़ी बहस, न्यू ऑप्शन को देख चौंक गए लोग, असलियत जानने के बाद करने लगे तारीफ

देश की नामी मैट्रिमोनियल साइट शादी डॉट कॉम एक ऐसा ऑप्शन लेकर आया है, जिसके बारे में जानकर सारे लोग शॉक्ड हो गए। भारत के एत्रोंपेन्योर अनुपम मित्तल की मैट्रिमोनियल साइट शादी डॉट कॉम ने डौरी कैलकुलेटर नाम का नया ऑप्शन शामिल किया है।

sourav kumar | Published : May 22, 2024 9:51 AM IST

Dowry calculator: देश की नामी मैट्रिमोनियल साइट शादी डॉट कॉम एक ऐसा ऑप्शन लेकर आया है, जिसके बारे में जानकर सारे लोग शॉक्ड हो गए। भारत के एत्रोंपेन्योर अनुपम मित्तल की मैट्रिमोनियल साइट शादी डॉट कॉम ने डौरी कैलकुलेटर नाम का नया ऑप्शन शामिल किया है। इस ऑप्शन में बहुत सारे ऑप्शन टिक बॉक्स के साथ दिए गए है, जिसमें एजुकेशन क्वालिफिकेशन, सैलरी, उम्र, प्रोफेशन, कहां रहते है और घर के बारे में। इन सबसे ऑप्शन के आखिरी में लास्ट बॉक्स है, जिसमें डौरी कैलकुलेट का च्वाइस है।

 

 

 हालांकि, इसकी सबसे खास बात ये है कि ये  डौरी कैलकुलेटर एक ऐसे आंकड़े को दिखाता है, जो काफी परेशान करने वाला है और संवेदनशील भी है। ये देश भर में उन औरतों की संख्या को दिखाता है, जिनकी मौत  साल 2001-2012 के बीच दहेज की वजह से हुई है। इस दौरान लगभग 91,202 मौत हुई है। क्या आप अब भी जानना चाहते हैं? क्या उसके जीवन की भी कीमत है? चलिए भारत को एक दहेज-मुक्त समाज बनाते हैं. परिवर्तन लाएं. बदलाव लाएं.' 

ये भी पढ़ें: Watch Video: हाय-हाय गर्मी, बीकानेर में आग उगलते धूप का मिला सबूत, BSF जवान ने रेगिस्तान के बीचों-बीच सेक दिया पापड़

सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन

सोशल मीडिया यूजर्स साइट शादी डॉट कॉम के डौरी कैलकुलेटर वाले आइडिया के काफी प्रभावित हो गए हैं। एक यूजर ने कहा कि जब मैंने पहली बार ये ऑप्शन देखा तो मुझे गुस्सा आ गया। हालांकि, बाद में मुझे जब इसकी असलियत का पता चला तो मुझे काफी खुशी हुई। ये वाकई एक पॉजिटिव स्टेप है समाज को जागरूक करने की। लेकिन एक यूजर ने इस पर बहस छेड़ दी कि टियर 1 शहर वाले अपनी लड़कियों के लिए अच्छी सैलरी और इकलौते लड़के ढूंढते हैं तो क्या ये गलत नहीं है।

ये भी पढ़ें: AAP के नेताओं को दिया जा रहा स्वाति के खिलाफ गंदी बातें बोलने का आदेश, बड़े नेता ने फोन पर बताया

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री
Hajj Pilgrima Death: हज पर गए 98 भारतीयों ने गवाई जान, विदेश मंत्रालय ने बताई वजह
भतीजे के बाद अब भाई पर भरोसा, BSP को फिर से खड़ा करने मायावती का बड़ा बदलाव
Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: क्या इस्लाम कबूल करेंगी सोनाक्षी सिन्हा?
Delhi Water Crises: जल संकट के बीच प्रदर्शनकारियों पर 'बर्बादी' की बौछार