सार

राजस्थान के बीकानेर के रेतीले रेगिस्तान में खाजूवाला के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात BSF जवान की एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Rajasthan BSF Soldiers Papad Video: राजस्थान के बीकानेर के रेतीले रेगिस्तान में खाजूवाला के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात BSF जवान की एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। उसने आग बरसते धूप के नीचे तपते हुए रेगिस्तान में पापड़ को सेका। इस से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है।

 

 

Border Security Force (BSF) के जवान ने 47° के तपते तापमान में पापड़ सेका है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद 3.50 लाख देख चुके हैं। जवान ने कच्चे पापड़ को लगभग 1 मिनट के लिए रेत के नीचे रखा और इसके बाद पापड़ पूरी तरह से भुन गया, जिस तरह से लोग आग में पापड़ को सेकते हैं। हालांकि, जवान ने पापड़ को हाथों से तोड़कर भी दिखाया, जिसे देखने पर साफ पता चल रहा था कि पापड़ पूरी तरह से भुन गया है।

ये भी पढ़ें: कम नंबर आने के डर से छात्रा ने कर लिया सुसाइड, 4 घंटे बाद आए रिजल्ट ने सबको चौंका दिया

राजस्थान की पाकिस्तान से 1070 किलोमीटर लंबी सीमा

राजस्थान में गर्मियों के दौरान तापमान 50 डिग्री के आस-पास चली जाती है। ऐसे मुश्किल परिस्थिति में भी हमारे देश के जवान सीमा पर रहकर दुश्मन देश से हमारी रक्षा करते हैं। राजस्थान के कई इलाके पाकिस्तान की सीमा से सटती है, जहां पर BSF के जवान दिन-रात 24 घंटे लगातार सुरक्षा में लगे रहते हैं। राजस्थान की पाकिस्तान से 1070 किलोमीटर लम्बी अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है, जहां अब तक श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिले आते थे।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में भीषण गर्मी से आपातकाल जैसे हालात, डॉक्टर्स-प्रशासन की छुट्टियां हुईं रद्द