सार

परीक्षा में कम नंबर आने या फेल हो जाने की वजह से कई छात्र सुसाइड कर लेते हैं। ऐसा ही ममला राजस्थान के बांसवाड़ा से आया है, जहां एक 12वीं की छात्रा ने नंबर कम आने की डर से जान दे दी। लेकिन 4 घंटे बाद आए रिजल्ट में उसने 76 प्रतिशत नंबर हांसिल किए थे।

बांसवाड़ा (राजस्थान). कम नंबर आने के डर से बच्ची ने सुसाइड कर लिया। लेकिन उसकी मौत के कुछ घंटे के बाद जब परिणाम आया तो पता चला कि उसने 76 प्रतिशत नंबर हांसिल किए हैं। परिवार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मामला बांसवाड़ा जिले के अंबापुरा थाना इलाके में स्थित एक कस्बे का है।

12वीं के एग्जाम में वो डिप्रेशन में चली गई थी...

दरअसल कस्बे में अपने ननिहाल में रहने वाली दीपिका ने बारहवीं की परीक्षा दी थी। कुछ समय पहले उसकी मां की किसी कारण से मौत हो गई थी। ऐसे में बच्ची तनाव में आ गई थी और उसने परीक्षा देने से ही इंकार कर दिया था। वह अपनी नानी के घर रह रही थी।

इधर बेटी की लाश पड़ी-उधर मार्कशीट हाथ में लिए परिवार आंसू बहा रहा

नानी और परिवार के अन्य लोगों ने उसे परीक्षा देने और मेहनत करने के लिए तैयार किया। उसने परीक्षा दी, लेकिन फिर भी वह तनाव में थी। उसे डर था कि मां की मौत के कारण तनाव के चलते उसकी तैयारी सही से नहीं हो सकी। ऐसे में उसने बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने के तीन से चार घंटे पहले सुसाइड कर लिया। उधर परिवार बेटी की मौत पर दुखी था और कुछ घंटे के बाद रिजल्ट आया जिसमें उसके 76 फीसदी अंक आए। इधर बेटी की लाश पड़ी थी और उधर मार्कशीट हाथ में लिए परिवार आंसू बहा रहा था।

यह भी पढ़ें-दिल दहला देगी हैवानियत: 10 साल की मूकबधिर का रेप के बाद प्राइवेट पार्ट जलाया