
BARK Air: दुनिया तमाम विविधताओं और अजूबों से भरी पड़ी है। विश्व में तमाम ऐसी जगहें ऐसी हैं जहां आम आदमी को परिवहन की सुविधा के लिए तरसना पड़ता है। उसी दुनिया में कुत्तों के लिए एक एयरलाइन की शुरूआत की है। रईसों के कुत्ता प्रेम और सामान्य फ्लाइट में होने वाली दुश्वारियों को देखते हुए BARK Air की नींव पड़ी है। बार्क एयर, एक नई एयरलाइन है जो मनुष्यों और उनके कुत्तों के लिए यात्रा के अवसर प्रदान करती है।
कंपनी BARK द्वारा लॉन्च की गई BARK एयर, कुत्तों के मालिकों के साथ-साथ सभी आकार के कुत्तों के लिए एक लक्जरी एयरलाइन है। एयरलाइन BARK एयर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में यह जानकारी दी है कि BARK एयर ने गुरुवार 23 मई को अपनी पहली उड़ान न्यूयार्क से लॉस एंजिल्स के लिए उड़ान भरी है। एयरलाइन ने फ्लाइट में कुत्तों के सफर का फोटो डालते हुए कैप्शन दिया है कि 30000 फीट की ऊंचाई पर कुत्तों से भरी एक फ्लाइट।
एयरलाइन ने कहा कि अभी तक किसी भी फ्लाइट में कुत्ते केवल एक बोझ और परेशानी समझे जाते हैं। उनको क्रू मेंबर्स के अलावा साथी यात्री भी कार्गो या बोझ ही मानते थे। लेकिन बार्क एयर में ऐसा नहीं है। कुत्ते हमारी टॉप प्रॉयारिटी हैं। यहां कुत्तों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। इस फ्लाइट में डॉग्स फर्स्ट की मानसिकता केसाथ क्रू मेंबर और कंपनी काम करती है।
कंपनी ने बताया कि दस साल से हम सब इस प्रयास में थे कि कुत्तों के लिए एक अलग फ्लाइट सर्विस शुरू की जाए। एक दशक बाद हमारी सोच, हकीकत बनी है। अब हमको विश्वास है कि हम सभी कुत्तों को हवाई यात्रा का वह अनुभव प्रदान कर सकते हैं जिसके वे हकदार हैं।
पोस्ट पर पेट लवर्स या डॉग लवर्स के कमेंट...
BARK एयर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि यह बहुत रोमांचक है। एक पशुचिकित्सक के रूप में अब मुझे अपने डॉग को कार्गो में नहीं डालना होगा।
यह भी पढ़ें:
लोन और ईएमआई कैलकुलेटर की तरह अब आया दहेज कैलकुलेटर, जानिए कितना दहेज आपको मिल सकता?
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News