पाकिस्तान (Pakistan) अमेरिका और वेस्टइंडीज में जारी T20 विश्व कप से बाहर हो चुका है। टीम ग्रुप स्टेज में खराब खेली, जिसकी वजह से वो सुपर 8 में जगह बनाने में सफल नहीं हो गई।
Viral Video Of Babar Azam: पाकिस्तान (Pakistan) अमेरिका और वेस्टइंडीज में जारी T20 विश्व कप से बाहर हो चुका है। टीम ग्रुप स्टेज में खराब खेली, जिसकी वजह से वो सुपर 8 में जगह बनाने में सफल नहीं हो गई। पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में 3 मैच खेली, जिसमें उसे 2 में हार का सामना करना पड़ा और 1 में जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट में टीम दुनिया के सबसे बड़े उलटफेर का शिकार हुई, जब कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की टीम अमेरिका से सुपर ओवर में हार गई। इसके बाद खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत के हाथों 6 रनों की नजदीकी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने कनाडा से एक मात्र मैच जीत सकी। वहीं टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर काफी नाराज नजर आ रहे हैं। हालांकि, इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम सा दिखने वाला आदमी कार बना रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बाबर आजम के हमशक्ल वाली वीडियो काफी चर्चा में है। वीडियो की शुरुआत में ही एक इंसान जमीन पर बैठकर सफेद रंग की कार के दरवाजे को पीट रहा है। वहीं एक इंसान पीछे से बाबर आजम कहता हुआ सुनाई दे रहा है। यहीं नहीं वो अज्ञात इंसान हमशक्ल को गरीबों का बाबर आजम कहता हुआ सुनाई दे रहा है। वीडियो को देखकर वाकई में यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि क्या ये सच में बाबर आजम का हमशक्ल है या वहीं है।
अब तक 46 हजार लोगों ने देखी वीडियो
वीडियो में दिखने वाला शख्स ने वाकई में बाबर आजम का हमशक्ल ही है, जो दिखने में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान जैसा लग रहा है। वीडियो को @desimojito ने पोस्ट किया है, जिसे अभी तक 46 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। कई सोशल मीडिया यूजर ने रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा कि ये वाकई में नेचुरल टैलेंट है।