पुराने सोफे ने बदल डाली छात्रों की किस्मत, लेकिन इसके बाद कुछ जबरदस्त हुआ...

न्यूयॉर्क में तीन छात्रों को अपने नए किराये के घर के लिए खरीदे गए पुराने सोफे में से 34 लाख रुपये मिले। पैसे के साथ एक लिफाफा भी था जिसमे एक बुजुर्ग महिला का नाम और पता लिखा था। छात्रों ने ईमानदारी दिखाते हुए पैसे असली मालिक को लौटा दिए।

rohan salodkar | Published : Oct 4, 2024 6:39 AM IST / Updated: Oct 04 2024, 12:10 PM IST

भाग्य कब और कैसे चमके, कहना मुश्किल है। कभी-कभी किस्मत अचानक ही मेहरबान हो जाती है। न्यू पॉल्ट्ज में स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूयॉर्क के तीन छात्रों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। इन्होंने अपने नए किराये के घर के लिए जो पुराना सोफा खरीदा था, उसमें से इन्हें 34 लाख रुपये मिले। अपनी इस किस्मत के बारे में तीनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो वह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई। इसकी एक और वजह भी थी। 

स्टेट यूनिवर्सिटी के अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ने वाले कैली गुआस्टी, रीस वेरखोवेन और लारा रुस्सो नाम के ये तीन छात्र साथ रहने के लिए एक अपार्टमेंट किराये पर लिया था। नए घर के लिए तीनों ने मिलकर कई सामान खरीदे। ज़्यादातर सामान सेकंड हैंड थे। आखिर में उन्होंने एक सेकंड हैंड सोफा खरीदने का फैसला किया। सस्ता सेकंड हैंड सोफा ढूंढते हुए आखिरकार उन्हें एक पुराना और बदबूदार सोफा 1,300 रुपये में मिल गया। सोफा घर लाने के एक दिन बाद, तीनों दोस्त बातें कर रहे थे, तभी उन्हें सोफे के आर्मरेस्ट में कुछ असामान्य सा लगा। तलाशी लेने पर उन्हें एक लिफाफा मिला। उसमें 34 लाख रुपये थे। 

Latest Videos

 

"एक पल के लिए तो मैं डर गया। लेकिन सारा पैसा मिलने के बाद, हम पूरी रात खुशी से चिल्लाते रहे।" वेरखोवेन ने बताया। इस पैसे के साथ एक लिफाफा भी था जिसमें पैसे रखने वाली 91 वर्षीय विधवा का नाम और पता लिखा था। इसके बाद तीनों ने हडसन वैली में उस पते पर जाकर उस महिला को ढूंढा और 34 लाख रुपये असली मालिक को लौटा दिए। तब उन्हें पता चला कि करीब तीस साल से वो पैसे सोफे में ही रखे हुए थे। अपने खोए हुए पैसे वापस पाकर उस बुजुर्ग महिला ने छात्रों की ईमानदारी के लिए उन्हें 1000 डॉलर (करीब 83,900 रुपये) का इनाम भी दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा