रिसर्च रिपोर्ट: कुत्ते की आंखें ठीक नहीं तो इस खास अंग से भी चीजों को देख सकता है, यह ताकत सिर्फ उसी के पास

Published : Jul 29, 2022, 02:02 PM IST
रिसर्च रिपोर्ट: कुत्ते की आंखें ठीक नहीं तो इस खास अंग से भी चीजों को देख सकता है, यह ताकत सिर्फ उसी के पास

सार

जर्नल ऑफ न्यूरोसाइंस में रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। इसमें दावा किया गया है कि कुत्ता धरती पर अकेला ऐसा जीव है जो अपनी नाक से सूंघने के अलावा देखने का काम भी कर सकता है। यह रिसर्च न्यूयॉर्क स्थित कॉर्नेल विश्वविद्यालय में पूरी हुई है। 

न्यूयॉर्क। कुत्ते नाक से सूंघ ही नहीं देख भी सकते हैं। यह हम नहीं कह रहे बल्कि, अमरीका में न्यूयॉर्क स्थित कॉर्नेल विश्वविद्यालय में शोधकर्ताओं की एक टीम ने ऐसा दावा किया है। दरअसल, इस यूनिवर्सिटी में कुछ शोधकर्ताओं और पशु चिकित्सकों की टीम ने कुत्तों के मस्तिष्क की गहन जांच की। उसे अलग-अलग तरीके से स्कैन किया और इस नतीजे पर पहुंचे की कुत्ता धरती पर अकेला ऐसा प्राणी  है, जो नाक से सिर्फ सूंघ ही नहीं सकता बल्कि, देख भी सकता है। 

रिसर्च टीम ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि कुत्तों की दृष्टि और गंध आपस में जुड़ी हुई है। यह अभी तक किसी और प्रजाति में नहीं पाई गई है। उन्होंने बताया कि अक्सर ऐसा देखा भी गया है कि वे कुत्ते जो आंख से नहीं देख सकते, खेल के दौरान गेंद को पकड़ने और उसे लाने में सक्षम होते हैं। रिसर्च टीम ने कई कुत्तों के दिमाग का एमआरआई स्कैन किया है। 

एमआरआई स्कैन में मस्तिष्क में नाक और आंखों के बीच एक कड़ी जुड़ी मिली 
उनका दावा है कि कुत्तों के मस्तिष्क में सूंघने और कॉर्टिकल कनेक्शन जुड़ा हुआ है और इसी से यह उन्हें नाक से भी देखने या आंखें ठीक नहीं होने पर चीजों को सही जगह पहुंचाने में सक्षम बनाता है। रिसर्च टीम के अनुसार, आसान शब्दों में कहें तो उन्हें मस्तिष्क के उस हिस्से के बीच एक कड़ी मिली, जो गंध से संबंधित है और मस्तिष्क के उसे क्षेत्र को जोड़ती है, जहां देखने से जुड़ी प्रक्रियाएं पूरी होती हैं। 

कुत्तों के अलावा किसी अन्य प्रजाति में अब नहीं देखी गई यह शक्ति 
यह शोध जर्नल ऑफ न्यूरोसाइंस में प्रकाशित हुआ है। कॉलेज ऑफ वेटरनरी मेडिसिन में  क्लिनिकल साइंसेज के सहायक प्रोफेसर पिप जॉनसन ने बताया कि हमने नाक और दृष्टि कनेक्शन जुड़े हुए पाए। इससे पहले यह कुत्तों के अलावा किसी अन्य प्रजाति में नहीं देखा गया है। दृष्टिहीन कुत्तों पर भी इसका अध्ययन हुआ और नतीजा सटीक था और यह खासकर कुत्तों में मायने रखता है। तमाम रिसर्च के बाद ऐसे में हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि जरूरत पड़ने पर वह नाक का प्रयोग दृष्टि के लिए भी कर सकता है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं

अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

Viral Video: बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली,कार्रवाई कब?