पुरुषों के लिए अच्छी है चाय! स्पर्म की गुणवत्ता और संख्या बढ़ाने दोनों में फायदेमंद

हाल ही में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है, जिसमें दावा किया गया है चाय के सेवन से सीमेन यानी पुरुषों के वीर्य की गुणवत्ता बेहतर होती है। इस संबंध में रिसर्च टीम ने कुछ शोध भी किए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 10, 2022 12:29 PM IST / Updated: Jun 10 2022, 06:30 PM IST

नई दिल्ली। चाय एक ऐसा पेय है, जो दुनियाभर में सबसे अधिक पिया जाता है। चीन दुनिया में सबसे बड़ा चाय उत्पादक देश है। वहां 4.89 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र में चाय की खेती के साथ दुनियाभर में कुल  उत्पादन का सबसे अधिक करीब 45 प्रतिशत चाय उत्पादन होता है। 

वहीं, रिपोर्ट्स पर गौर करें तो चीन की आबादी हर साल करीब 2.2 मिलियन टन चाय का सेवन करती है। यही नहीं, यहां बुजुर्ग आबादी के साथ-साथ मध्यम आयु वर्ग और युवा भी चाय के बेहद शौकीन हैं। 

Latest Videos

अब तक हुए तमाम अध्ययनों में विभिन्न रासायनिक पदार्थों की पहचान की गई है, जिनमें पॉलिफेनोल, कॉर्बोहाइड्रेट, एमिनो एसिड, प्रोटीन जैसे कई और महत्वपूर्ण कारक चाय में मौजूद हैं। ताजी चाय की पत्तियों में पॉलिफेनोल्स काफी अधिक होता है। इन्हें कैटेचिन के तौर पर भी पहचानते हैं।  कैटेचिन पत्तियों के सूखे वजन का कुल 30 प्रतिशत तक होता है। चाय में पॉलिफेनोल्स को कई जैविक गुणों से भरपूर बताया गया है। इसमें एंटी ऑक्सिडेंट, रोगाणुओं पर काबू पाने और कैंसर रोधी जैसे महत्वपूर्ण तत्व शामिल हैं। वहीं, बढ़ते साक्ष्यों से यह साबित हुआ है कि यह डायबिटिज, , तंत्रिका संबंधी बीमारियां, ह्रदय रोग और प्रजनन से जुड़े मामलों में फायदेमंद है। 

चाय का सेवन करने वालों वीर्य की गुणवत्ता और शुक्राणुओं की संख्या बेहतर 
इस संबंध में चीन में हाल ही में एक अध्ययन किया गया। यह अध्ययन 1385 चीनी पुरुषों पर किया गया था। इसमें जिन्हें लिया गया था, उनकी आयु 22 से 45 वर्ष के बीच थी। उनके चाय सेवन की मात्रा और वीर्य के गुणवत्ता की जांच का आंकलन किया गया। इसमें पाया कि जो लोग चाय का सेवन अधिक करते थे या फिर लंबे से चाय का सेवन करते आ रहे हैं उनके वीर्य की गुणवत्ता और शुक्रणाओं की संख्या तथा उनकी एकाग्रता चाय का सेवन नहीं करने या कम करने वालों से बेहतर है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

16 साल की बेटी का रेप 40 साल के प्रेमी से करा रही थी यह जालिम मां, प्रेग्नेंट होने पर 8 बार उसका एग बेच दिया

चीजें रखकर भूल गए, बोलने-सुनने में हो रही परेशानी, चेहरा पड़ रहा सुन्न बदल रहा रंग तो फौरन जाइए डॉक्टर के पास

15 दिन के कलेजे के टुकड़े को बेचकर एक मां ने खरीदा फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन, टीवी और बाइक

सांड को पसंद नहीं आया सड़क पर खुलेआम लड़की का डांस करना, वायरल वीडियो में देखिए क्या किया उसके साथ

लेह के रेत में खड़ी यह SUV सोशल मीडिया पर आखिर क्यों हो गई वायरल?

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?