महिला की Nude Body पर परोसी गई डिश, चटखारे लेकर खाते रहे मेहमान-वायरल हो रहा नग्नता का VIDEO

Published : Jun 13, 2023, 12:22 PM ISTUpdated : Jun 13, 2023, 03:36 PM IST
sushi on naked woman

सार

बता दें कि इस तरह खाना परोसे जाने को 'न्योताइमोरी' और जापानी में 'बॉडी सुशी' कहा जाता है। कई आयोजनों पर महिलाओं के नग्न शरीर पर कई तरह के पकवान परोसे जाते हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क. अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) ने ऐसी बर्थडे पार्टी आयोजित की कि उनकी जमकर किरकिरी हो रही है। इसी महीने की 10 तारीख को कान्ये ने अपना 46वां बर्थडे मनाया। पार्टी में मेहमानों के लिए नग्न महिला के शरीर पर सुशी (Sushi on naked woman) मछली परोसी जा रही थी, जिसके बाद अमेरिकी रैपर को सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।

नग्न महिला पर सुशी परोसने का वीडियो वायरल

बता दें कि इस तरह खाना परोसे जाने को 'न्योताइमोरी' और जापान में 'बॉडी सुशी' कहा जाता है। कई आयोजनों पर महिलाओं के नग्न शरीर पर कई तरह के पकवान परोसे जाते हैं। वहीं कान्ये के जन्मदिन पर नग्न महिला पर सुशी परोसे जाने के फोटो और वीडियोज वायरल होते ही वे ट्रोल हो गए।

ट्रोलर्स के निशाने पर आए कान्ये वेस्ट

कान्ये की बर्थडे पार्टी के वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'घटियापन की हद, कोई व्यक्ति इस रैपर को क्यों फॉलो करता होगा।'एक और यूजर ने लिखा, 'अब इससे बुरा क्या होगा? वहां मौजूद लोग आखिर कैसे चीजें उठाकर खा सकते हैं? देखें वीडियो…

 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

 

 

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह