जिसे बम समझ रहे थे दिल्ली के लोग वो निकली ये चीज, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे

भले ही देखने में ये डिजिटल लॉक लग रहा हो पर पुलिस के मुताबिक इसकी जांच होना जरूरी था। ऐसी संदिग्ध वस्तुओं में विस्फोटक हो सकते हैं।

Piyush Singh Rajput | Published : Dec 19, 2022 11:29 AM IST / Updated: Dec 19 2022, 05:01 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. सोमवार को राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार में एक डिजिटल लॉकर जैसी चीज मिलने से हड़कंप मच गया। अफवाह उड़ी कि पश्चिम विहार में 'लॉक बम' मिला है। मौके पर दिल्ली पुलिस व बॉम्ब स्क्वॉड ने पहुंचकर संदिग्ध वस्तु को जांच में लिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए। कुछ यूजर्स ने तो इस पोस्ट पर मजे लेने शुरू कर दिए और बताया कि जिसे लोग कोई बम समझ रहे हैं वह दरसअल, एक डिजिटल लॉक है।

ट्विटर पर आने लगे ऐसे कमेंट्स

Latest Videos

ट्विटर पर इस संदिग्ध लॉक की फोटो वायरल होते ही लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने गूगल सर्च से वैसी ही फोटो निकालकर शेयर की और लिखा, 'क्या पुलिस बनेगा रे तू?'। एक यूजर ने लिखा, 'हद हो गई अब डिजिटल लॉक को भी बम मान लिया?' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये मेरा है...लाओ इसे मुझे वापस दे दो।' बता दें कि फोटो में दिख रही संदिग्ध वस्तु दिखने में एक डिजिटल लॉक ही है। इस नई तकनीक के लॉक को फिंगरप्रिंट, मोबाइल एप या डिजिटल कार्ड से ही खोला जा सकता है।

जांच होना भी जरूरी

भले ही देखने में ये डिजिटल लॉक लग रहा हो पर पुलिस के मुताबिक इसकी जांच होना जरूरी था। ऐसी संदिग्ध वस्तुओं में विस्फोटक हो सकते हैं। इसी वजह से ऐसी लावारिस वस्तुओं को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए। बता दें कि दिल्ली के पश्चिम विहार में एक फाइव स्टार होटल के पास ये संदिग्ध लॉक मिला था। जांच में पाया गया कि ये किसी कंटेनर को लॉक करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला डिजिटल लॉक है और इसमें कोई विस्फोटक नहीं था।

यह भी पढ़ें : जब दो ऑटो ड्राइवर बने 'माइकल जैक्सन', नागालैंड के मंत्री ने शेयर किया मजेदार वीडियो

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ