फूड डिलीवरी चेन स्विगी का एक बंदा महिला को आपत्तिजनक मैसेज भेजकर उसे परेशान कर रहा है। महिला ने इस पूरी बातचीत का स्क्रिनशॉट शेयर किया था, मगर अब वह ट्विटर से यह पोस्ट लिमिटेड कर दी गई है।
नई दिल्ली। एक महिला ने फूड डिलीवरी चेन स्विगी (Swiggy) से कुछ आईटम ऑर्डर किया था। स्विगी की ओर से इस आईटम को महिला के घर पहुंचाने की जिम्मेदारी एक डिलीवरी मैन को दी गई। सामान पहुंचा दिया गया, सब कुछ ठीक रहा। अब महिला का दावा है कि अचानक कुछ समय बाद उस डिलीवरी मैन का व्यवहार बदल गया। महिला की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए हम उनकी किसी भी तरह की पहचान को यहां उजागर नहीं कर रहे।
महिला का दावा है कि डिलीवरी कंपनी का जो बंदा सामान देने आया था, वह अब उसे परेशान कर रहा है और आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा है। महिला ने ट्ववीट में उन मैसेज का स्क्रीन शॉट पोस्ट किया था, मगर बाद में उसकी प्राइवेसी चेंज कर दी और वह अब प्रोटेक्टेड है। ऐसे में एशियानेट हिंदी भी उनकी पहचान को बचाए रखते हुए स्क्रीनशॉट को शेयर नहीं कर रहा, मगर अंग्रेजी में लिखे गए उस मैसेज को हम अपने रीडर्स को हिंदी में अपनी कॉपी में लिखकर यहां बताएंगे।
बंदे की शिकायत कंपनी से की, मगर जवाब उत्साहजनक नहीं था
महिला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर व्हाट्सऐप मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा था- जो डिलीवरी मैन सामान लेकर घर आया था, उसने बाद में मुझे मैसेज भेजा। उसमें लिखा था- हाय। महिला ने जवाब में पूछा- आप कौन हैं। बंदे ने मैसेज लिखा- मैं आपको बहुत मिस कर रहा हूं। आप बहुत सुंदर हैं। आपका व्यवहार बहुत अच्छा है। आपकी बातें बहुत अच्छी हैं। आपकी आंखें बहुत अच्छी हैं। ये सभी मैं मिस कर रहा हूं। इसके बाद महिला ने बंदे को ब्लॉक कर दिया और स्विगी को टैग करते हुए इसकी जानकारी दी। महिला का कहना है कि कंपनी की ओर से उसे जो जवाब मिला, वह पर्याप्त नहीं था। इसके बाद कंपनी से जुड़ी महिला अधिकारी से बात की, जिसके बाद उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे उचित कार्रवाई करेंगी।
हालांकि, सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल होने के बाद यूजर्स ने महिला के प्रति सहानुभूति जताते हुए उसके हिम्मत की तारीफ की है। वहीं, कंपनी से अपील की है कि वह बंदे के खिलाफ न सिर्फ कार्रवाई करे बल्कि, दोबारा ऐसी घटनाएं नहीं हों, इसके लिए जरूरी कदम उठाए।