'यदि वह नहीं आता तो मैं जिंदा नहीं बचता', डिलीवरी बॉय ने बचाई कर्नल की जान

सोशल मीडिया पर एक  फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) के डिलीवरी बॉय की स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल,  डिलीवरी बॉय ने समझारी दिखाते हुए एक रिटायर्ड कर्नल की जान बचा ली है।
 

ट्रेडिंग डेक्स  : फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) के डिलीवरी बॉय (delivery boy) मृणाल किरदत ने समझारी भरी पहल से रिटायर्ड कर्नल मन मोहन मलिक (Rt Colonel Man Mohan Malik) की जान बचा ली है। Swiggy ने इंस्‍टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी।  यह स्टोरी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग डिलीवरी बॉय की खूब तारीफ कर रहे हैं। 

क्या है पूरा मामला
दरअसल, पिछले साल 25 दिसंबर को रिटायर्ड कर्नल मन मोहन मालिक की तबीयत अचानक खराब हो जाती है, इसके बाद उनका बेटा उन्हें इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्‍पताल ले जा रहा था, इसी दौरान रास्‍ते में बहुत अधिक जाम लग जाता है।  वहां से निकला बेहद मुश्किल  प्रतीत होता है, जिसके बाद कर्नल के बेटे ने कुछ दोपहिया चालकों से मदद की आग्रह किया कि वह आगे से कुछ वाहन हटवा दें ताकि वह अस्‍पताल जल्‍द पहुंच सकें। लेकिन कोई नहीं रुका। 

लेकिन तभी एक स्विगी डिलीवरी बॉय मृणाल किरदत उस रास्ते से गुजर रहे थे। उन्होंने देखा कि कर्नल के बेटे के लिए कोई आगे नहीं आ रहा हो तो वे तत्काल उसके पास पहुंचते हैं। जिसके बाद मृणाल ने ट्रैफिक में फंसे दूसरे लोगों से को भी उनके लिए रास्‍ता देने के लिए आग्रह करते  हैं, इस दरम्यान कई  लोग उनपर चिल्लाते भी हैं। इसके बाद भी उन्होंने रिटायर्ड कर्नल की कार के लिए रास्‍ता खुलवा लिया और उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे और उन्हें भर्ती कराया। 

लोगों ने जमकर की डिलीवरी बॉय की तारीफ 
यह स्‍टोरी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग डिलीवरी बॉय की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि डिलीवरी बॉय ने मन मोहन मलिक को समय से अस्‍पताल पहुंचवा दिया, जिससे उनकी जिंदगी बच गई। 

कर्नल ने की डिलीवरी बॉय की तारीफ
कई सप्‍ताह तक अस्‍पताल में रहने के बाद अब रिटायर्ड कर्नल मन मोहन मलिक ठीक हैं। उन्होंने मृणाल समेत कई अनसंग डिलीवरी हीरोज के तारीफों के पूल बांधे हैं, जिसको Swiggy ने शेयर किया है।

यह भी पढ़ें-Viral Photo: स्ट्रीट डॉग के Funeral में उमड़ी भीड़, हैरान करने वाली थी मौत की वजह, अभिनेत्री ने भी किया Tweet

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts