
ट्रेडिंग डेक्स : फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) के डिलीवरी बॉय (delivery boy) मृणाल किरदत ने समझारी भरी पहल से रिटायर्ड कर्नल मन मोहन मलिक (Rt Colonel Man Mohan Malik) की जान बचा ली है। Swiggy ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। यह स्टोरी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग डिलीवरी बॉय की खूब तारीफ कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पिछले साल 25 दिसंबर को रिटायर्ड कर्नल मन मोहन मालिक की तबीयत अचानक खराब हो जाती है, इसके बाद उनका बेटा उन्हें इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में बहुत अधिक जाम लग जाता है। वहां से निकला बेहद मुश्किल प्रतीत होता है, जिसके बाद कर्नल के बेटे ने कुछ दोपहिया चालकों से मदद की आग्रह किया कि वह आगे से कुछ वाहन हटवा दें ताकि वह अस्पताल जल्द पहुंच सकें। लेकिन कोई नहीं रुका।
लेकिन तभी एक स्विगी डिलीवरी बॉय मृणाल किरदत उस रास्ते से गुजर रहे थे। उन्होंने देखा कि कर्नल के बेटे के लिए कोई आगे नहीं आ रहा हो तो वे तत्काल उसके पास पहुंचते हैं। जिसके बाद मृणाल ने ट्रैफिक में फंसे दूसरे लोगों से को भी उनके लिए रास्ता देने के लिए आग्रह करते हैं, इस दरम्यान कई लोग उनपर चिल्लाते भी हैं। इसके बाद भी उन्होंने रिटायर्ड कर्नल की कार के लिए रास्ता खुलवा लिया और उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे और उन्हें भर्ती कराया।
लोगों ने जमकर की डिलीवरी बॉय की तारीफ
यह स्टोरी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग डिलीवरी बॉय की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि डिलीवरी बॉय ने मन मोहन मलिक को समय से अस्पताल पहुंचवा दिया, जिससे उनकी जिंदगी बच गई।
कर्नल ने की डिलीवरी बॉय की तारीफ
कई सप्ताह तक अस्पताल में रहने के बाद अब रिटायर्ड कर्नल मन मोहन मलिक ठीक हैं। उन्होंने मृणाल समेत कई अनसंग डिलीवरी हीरोज के तारीफों के पूल बांधे हैं, जिसको Swiggy ने शेयर किया है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News