कभी नहीं देखा होगा ऐसा Resignation Letter, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

आपने कई तरह के रिजाइन लेटर देख होंगे लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर एक रिजाइन लेटर तेजी वायरल हो रहा है। जिसे स्विगी इंस्टामार्ट ने शेयर किया है। जहां इंस्टामार्ट की क्रिएटिविटी देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

 

वायरल डेस्क. Change is the rule of nature ये कहावत आप सबने सुनी होगी। लाइफ हो या फिर जॉब टाइम के साथ सभी कुछ बदलता है। जॉब कर रहे हैं और नौकरी छोड़ने का फैसला लिया है तो ये किसी परेशानी से कम नहीं। नौकरी ढूंढना जितना कठिन काम है, उतना छोड़ना भी। रिजाइन लेटर से लेकर नोटिस पिरियड तक और न जानें क्या-क्या। रिजाइन लेटर भी ऐसा होनी चाहिए जो प्रोफेशनल हो। बहुत से लोग इसके लिए गूगल का सहारा लेते हैं तकि एक अच्छा रिजाइन लेटर लिख सकें पर अब स्विगी इंस्टामार्ट ने लोगों की इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है। ये हम नहीं बल्कि स्विगी इंस्टामार्ट का वायरल हो रहा एक ट्वीट कह रहा है।

नहीं देखा होगा ऐसा रिजाइन लेटर 

Latest Videos

दरअसल, स्विगी इंस्टामार्ट के ट्विटर हैंडल की ओर से एक ट्वीट शेयर किया गया है। जिसमें उसने कहा कि अब पेपर पर सिंपल रिजाइन लेटर लिखने के बजाय कुछ नया करें। ट्विटर पर पोस्ट किए रिजाइन लेटर को डेली लाइफ में यूज होने वाली चीजों और इंस्टमार्ट पर उपलब्ध कई तरह के स्नैक आइटम का यूज करके तैयार किया गया है। जिसने हर किसी को हसंने पर मजबूर कर दिया। आप भी देखिए इंस्टामार्ट की ये अनोखी क्रिएटिविटी

 

हजारों लोग देख चुके हैं पोस्ट

इस अनोखे लेटर को 90 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लगातार इसकी संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यूजर्स ने कहा कि कैसे स्विगी इंस्टामार्ट ने इतने सिरियस टॉपिक को फनी बना दिया। फिलहाल यूजर्स को स्विगीमार्ट की क्रिएटीविटी काफी पसंद आ रही है।

ये भी पढ़ें- जबरदस्त है यह वीडियो.. गूगल, मुंबई पुलिस और Swiggy ने अपने-अपने तरीके से समझाया, आपने देखा क्या

ये भी पढें- Swiggy से ऑनलाइन खाना मंगाना हुआ महंगा, इन शहरों में लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, चेक करें कहीं आपकी सिटी भी तो नहीं

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी