राजमा-चावल को लेकर इतनी मोहब्बत पहले नहीं देखी होगी, इस शख्स ने डिश के नाम का करवा लिया परमानेंट टैटू

Published : Feb 07, 2023, 11:51 AM ISTUpdated : Feb 07, 2023, 11:56 AM IST
rajma chawal tattoo

सार

स्विगी द्वारा शेयर किया गया ये फोटो तेजी से वायरल हो रहा है और इसपर यूजर्स जमकर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं अब अपने हाथ पर छोटे-भटूरे लिखवाने जा रहा हूं’।

वायरल डेस्क. हर व्यक्ति को अपने खानपान में एक न एक ऐसी डिश जरूर पसंद होती है, जो उसकी ऑल टाइम फेवरेट होती है। पर क्या आपने सोचा है कि खाने को लेकर ऐसी भी दीवानगी हो सकती है कि कोई अपने हाथ में उस डिश के नाम का टैटू बनवा ले? सुनने में अटपटा लगे पर ये सच है, एक शख्स को राजमा-चावल (Rajma-Chawal) से इतना प्यार हो गया कि उसने अपने हाथ पर बाकायदा ‘राजमा-चावल’ का परमानेंट टैटू (Permanent Tattoo) करवा लिया।

पोस्ट पर आ रहे मजेदार कमेंट्स

इस फोटो को स्विगी (Swiggy) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘क्या आपने भी किसी डिश से ऐसा प्यार किया जिसे आप हमेशा अपने साथ रखना चाहें?’। स्विगी द्वारा शेयर किया गया ये फोटो तेजी से वायरल हो रहा है और इसपर यूजर्स जमकर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं अब अपने हाथ पर छोले-भटूरे लिखवाने जा रहा हूं’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इसे कहते हैं जीवन भर का साथ’। तीसरे यूजर ने लिखा ,‘मैं अपने हाथ में पाव भाजी का टैटू बनवाऊंगा’।

 

यह भी देखें :  तीन सींग वाले सांड ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, वीडियो देखकर यकीन करना मुश्किल

अन्य वायरल व ट्रेंडिग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

सिर्फ 2 सेकंड के वीडियो से वायरल 'बंदाना गर्ल', कमाई का बड़ा हिस्सा किया दान
वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स