गेमिंग में बेहतरीन साउंड क्वालिटी चाहने वालों के लिए खुशखबरी, SWOTT ने लॉन्च किया NECKON 102

Published : Dec 12, 2022, 02:45 PM ISTUpdated : Dec 12, 2022, 03:12 PM IST
गेमिंग में बेहतरीन साउंड क्वालिटी चाहने वालों के लिए खुशखबरी, SWOTT ने लॉन्च किया NECKON 102

सार

SWOTT के मुताबिक Neckon 102 को अपने पिछले वर्जन से ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इसमें कई शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं।

टेक न्यूज. मोबाइल गेमिंग के साथ शानदार साउंड क्वालिटी चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, SWOTT ने अपने ब्लूटूथ नेकबैंड (bluestooth earpiece/bluetooth neckband) के लेटेस्ट मॉडल Neckon 102 को लॉन्च कर दिया है। ये हाल ही में लॉन्च हुए ब्लूटूथ नेकबैंड 101 का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं जो आपके ओवरऑल साउंड एक्सपीरियंस को कई गुना बढ़ा देंगे। आइए जानते हैं Neckon 102 के फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में...

लो लेटेंसी गेमिंग मोड

SWOTT के मुताबिक Neckon 102 को अपने पिछले वर्जन से ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इसकी गेमिंग मोड लो लेंटेसी 44 मिली सेकंड कर दी गई है। जबकि इसके पिछले मॉडल में इसकी लो लेटेंसी 52 मिली सेकंड थी। इसके अलावा इसमें 10 एमएम का साउंड ड्राइवर है, जो खासतौर पर मोबाइल गेमिंग के दौरान साउंड एक्सपीरियंस का जबर्दस्त बना देगा। इसकी वजह से आप हाई डेफिनेशन साउंड (HD Sound) का मजा ले सकेंगे।

गेमिंग ही नहीं हर जगह के लिए बना है ये नेकबैंड

Neckon 102 को एक खास तरह के सिलिकॉन से बनाया गया है, जो त्वचा के लिए बेहद कोमल है। ऐसे में आप इसे घंटों पहने रह सकते हैं और आपको त्वचा संबंधी कोई भी परेशानी नहीं होगी। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप केवल गेमिंग ही नहीं बल्कि जिम वर्कआउट, जॉगिंग और डेली रुटीन में कभी भी कैसे भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

दो डिवाइस एकसाथ करें कनेक्ट

इस एचडी साउंड वाले ब्लूटूथ नेकबैंड की सबसे खास बात यह है कि इसका ब्लूटूथ वर्जन 5.0 है। इस वजह से इसे एक साथ आप अपने दो डिवाइस या दो मोबाइल फोन से कनेक्ट कर सकते हैं। Neckon-102 ब्लूटूथ नेकबैंड की कीमत लगभग 899 रु है। इस ब्लूटूथ नेकबैंड को Amazon.in और SWOTT की वेबसाइट swottlifestyle.com पर खरीद सकते हैं। इंटेलिजेंट इलेक्ट्रॉनिक्स पर केंद्रित कंज्यूमर वियरेबल बनाने वाली कंपनी SWOTT ने अपना ब्रांड एंबेसडर भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा को बनाया है।

यह भी पढ़ें : SWOTT ने लॉन्च किए AirLIT 004 TWS ईयरबड्स, 6 घंटे तक एंजॉय कर सकते हैं नॉन-स्टॉप म्यूजिक

एक नजर में जानें Neckon 102 के फीचर्स

  • 40 मिनट की Fast चार्जिंग में 40 घंटे का शानदार बैकअप।
  • गूगल असिस्टेंट, सीरी आदि वॉइस असिस्टेंट के साथ कंपैटिबल।
  • टच सेंसर एलईडी कंट्रोल्स से फोन कॉल, म्यूजिक और वॉल्यूम कंट्रोल।
  • एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (Active Noise Cancellation)।
  • मैग्नेटिक ईयर बड्स
  • ब्लूटूथ वर्जन 5.0 ।

यह भी पढ़ें : SWOTT ने बेहद कम कीमत में लॉन्च की 'आर्मर 007' ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच, एक फुल चार्ज में चलेगी 7 दिन

यह भी पढ़ें : Youtube ने भारत में 17 लाख वीडियो किए डिलीट, सामने आई ये बड़ी वजह

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली