
ट्रेंडिंग डेस्क : भारत एक ऐसा देश है जहां पर टैलेंट की कमी नहीं है और यहां मणिपुर से कई सारे युवा खिलाड़ी और एथलीट निकले हैं। उन्हीं में से एक है 24 वर्षीय थौनाओजम निरंजॉय सिंह (Thounaojam Niranjoy Singh), जिन्होंने हाल ही में 1 मिनट में 109 फिंग टिप पुशअप्स पूरे कर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इतना ही नहीं इससे पहले निरंजॉय ने 105 पुशअप्स का रिकॉर्ड भी बनाया था और अब उन्होंने 13 साल बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) को तोड़ा है और 109 पुश अप्स सिर्फ 1 मिनट में किए हैं। उनके पुश अप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं कि किस तरह से इस युवा ने 1 मिनट के अंदर कमाल करके दिखाया...
निरंजॉय सिंह के इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर उनका वीडियो पोस्ट कर उन्हें बधाई दी और लिखा कि 'एक मिनट में सबसे ज्यादा पुश-अप्स (फिंगरटिप्स) के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने वाले मणिपुरी युवा टी. निरंजॉय सिंह की अविश्वसनीय शक्ति को देखकर आश्चर्य होता है। मुझे उनकी उपलब्धि पर बहुत गर्व है।' रिजिजू के अलावा कई राजनेताओं, फिटनेस के प्रति उत्साही और नेटिजन्स ने ट्विटर पर सिंह और देश में उनके योगदान की सराहना और सराहना की।
बता दें कि निरंजॉय सिंह पहले भी दो बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। अपने पुराने रिकॉर्ड में उन्होंने 105 पुश अप लगाए थे रिकॉर्ड उन्होंने साल 2009 में बनाया था और एक साल बाद, उन्होंने एक मिनट में सबसे अधिक एक हाथ के पोर पुश-अप का रिकॉर्ड बनाया। इस बीच, यूनाइटेड किंगडम के ग्राहम माली ने 2009 के बाद एक मिनट में सबसे अधिक पुश-अप्स करने का रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन एक भारतीय ने 13 साल के लंबे इंतजार के बाद यह रिकॉर्ड हासिल किया।
ये भी पढ़ें- Chand Nawab का वीडियो वायरल: कहा- मुंह में घुस रही है मिट्टी, रेतीले तूफान में उड़ जाएंगे दुबले-पतले लोग
पहली बार ध्रुवीय भालू ने किया रेंडियर का शिकार, वैज्ञानिकों ने कहा- Global Warming का प्रभाव
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News