नदी में गिरे ट्रक को निकालने आई क्रेन खुद चली गई पानी में, घटना का ऐसा वीडियो देख सहम गए लोग

Published : Aug 05, 2022, 11:00 AM ISTUpdated : Aug 05, 2022, 11:04 AM IST
नदी में गिरे ट्रक को निकालने आई क्रेन खुद चली गई पानी में, घटना का ऐसा वीडियो देख सहम गए लोग

सार

नदी में गिरे एक ट्रक को निकालने के लिए दो क्रेन मंगाई गई थी, मगर भारी-भरकम ट्रक के लिए यह नाकाफी साबित हुईं और एक क्रेन संतुलन बिगड़ने की वजह से नदी में गिर गई। राहत की बात ये है कि कोई हताहत नहीं हुआ। 

तालचेर (ओडिशा)। सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक ट्रक दुर्घटना होने के बाद पुल से नीचे पानी में गिर गया था। इसे निकालने आई टोइंग क्रेन भी अजीबो-गरीब स्थिति में पुल से नीचे गिर गई। यह घटना बीते रविवार को ओडिशा के तालेचर शहर में हुई। 

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पानी में गिरे ट्रक को निकालने के लिए दो टोइंग क्रेन मंगाई गई थी। जैसे ही ट्रक को सावधानी पूर्वक ऊपर लाया जा रहा था, तभी एक क्रेन की केबल टूट गई, जिससे पूरा लोड दूसरी क्रेन पर आ गया, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह भी पुल  के किनारे पर फिसलते हुए नीचे पानी में जा गिरी। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर यूट्यूब पर पोस्ट कर दिया, जहां से यह वायरल हो रहा है। 

केबिन में बैठे ड्राइवर  को बाहर निकलने का मौका भी मिलता 
इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि क्रेन का ड्राइवर अभी अंदर है और तभी गाड़ी नीचे गिर जाती है, जिससे ड्राइवर को निकलने का मौका नहीं मिलता और वह भी पानी में गिर जाता है। गनीमत यह रही कि ड्राइवर को ज्यादा चोट नहीं आई और वह सुरक्षित तैरकर पानी से बाहर आ गया। यह वीडियो क्लिप देखकर लोग हैरान हैं और पूरे मामले में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगा रहे हैं।  

यूजर्स ने लगा रहे लापरवाही बरतने का आरोप 
यूट्यूब पर वायरल हो रहे इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने पूछा, क्या वें दोनों क्रेन इस भारी-भरकम ट्रक को उठाने में सक्षम थीं? मुझे लगता है इसे उठाने में भी धांधली की गई और हल्के भार वाली क्रेन मंगाई गई। इसमें एक व्यक्ति की जान जाते-जाते बची। दूसरे यूजर ने लिखा, यह देखकर अच्छा लगा कि ड्राइवर बच गया और तैरकर बाहर आ गया। अगर उसे तैरना नहीं आता तो शायद वह नहीं बच पाता। इसी तरह कई अन्य यूजर्स ने पूरे मामले में लापरवाही बरतने और ड्राइवर की जान से खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाया है। 

तेज स्पीड कार टकराकर बिल्डिंग की रेलिंग पर अटकी 
बहरहाल, ऐसा  ही एक भयावह हादसा बीते बुधवार को हैदराबाद में सामने आया था, जब एक कार बहुमंजिला इमारत यानी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की  रेलिंग से लटकी मिली। इसमें देखा जा सकता है कि संभवत: तेज स्पीड में आई कार किसी चीज से टकराने के बाद उछलकर दीवार के सहारे  अटक गई। सड़क पर आने-जाने वाले लोगों की भीड़ इसे देखने के लिए रूक रही है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

मछली भी होती है बाघ की रिश्तेदार! जानिए क्या नाम है इसका और कहां मिली 

500 कारीगर-4 शिफ्ट में काम...हर घर तिरंगा अभियान के लिए अब्दुल गफ्फार की दुकान पर रोज बन रहा डेढ़ लाख झंडा

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video