पता नहीं जी कौन सा नशा करता है! सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह नशीली चाय- Watch Video

Published : Dec 03, 2023, 10:42 AM IST
Tea-and-old-monk-rum-video

सार

आज तक आपने कई तरह की चाय पी होगी या उनके बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपको बताते हैं एक नशीली चाय के बारे में जिसे पीकर आपको दारू के नशे हो जाएंगे।

ट्रेंडिंग डेस्क: सोशल मीडिया पर आए दिन वीयर्ड फूड या वीयर्ड ड्रिंक के वीडियो वायरल रहते हैं, जिन्हें देखकर आप भी हैरान रह जाते हैं। इसी तरह से इन दिनों एक ऐसी नशीली चाय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सिंपल सी चाय में दारू मिलकर इसे ओल्ड मंक चाय बना दिया। तो चलिए आपको भी दिखाते हैं इस वायरस चाय का वीडियो और इस पर नेटीजंस के मजेदार कमेंट्स...

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही नशीली चाय

इंस्टाग्राम पर bhookkad_baba नाम से बने पेज पर इस नशीली चाय का वीडियो शेयर किया गया है और इस पोस्ट करते हुए लिखा- इसको कौन सा नशा बोलोगे? दरअसल, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स पहले कुल्हड़ को गर्म करके इसमें ओल्ड मंक रम डालता है और इसके बाद इसमें कैटल से चाय भरकर इसे अच्छी तरह से उबालकर लोगों को सर्व करता है। इस ओल्ड मंक चाय की कीमत ₹100 है।

 

 

यूजर्स बोले 7:00 बजे के बाद इस चाय की जरूरत है

सोशल मीडिया पर इस नशीली चाय का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 4.49 लाख लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि हम सिंपल चाय में ही खुश है, तो एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस चाय की जरूरत तो शाम को 7:00 बजे के बाद होगी। इसी तरह से कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट किया। एक ने लिखा कि इस ओल्ड मंक चाय का लोकेशन भी भेज दो भाई... तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि चाय पहले से एक नशा है उसमें और रम ऐड करोगे तो लोग पीके कहां जाएंगे। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब चाय के साथ इस तरह से एक्सपेरिमेंट करके वीयर्ड ड्रिंक बनाई जा रही है, इससे पहले फ्रूट्स वाली चाय भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

और पढ़ें- अब शराबी और अपराधियों को भी नौकरी, जानें कहां निकली वैकेंसी?

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें