पता नहीं जी कौन सा नशा करता है! सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह नशीली चाय- Watch Video

आज तक आपने कई तरह की चाय पी होगी या उनके बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपको बताते हैं एक नशीली चाय के बारे में जिसे पीकर आपको दारू के नशे हो जाएंगे।

ट्रेंडिंग डेस्क: सोशल मीडिया पर आए दिन वीयर्ड फूड या वीयर्ड ड्रिंक के वीडियो वायरल रहते हैं, जिन्हें देखकर आप भी हैरान रह जाते हैं। इसी तरह से इन दिनों एक ऐसी नशीली चाय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सिंपल सी चाय में दारू मिलकर इसे ओल्ड मंक चाय बना दिया। तो चलिए आपको भी दिखाते हैं इस वायरस चाय का वीडियो और इस पर नेटीजंस के मजेदार कमेंट्स...

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही नशीली चाय

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर bhookkad_baba नाम से बने पेज पर इस नशीली चाय का वीडियो शेयर किया गया है और इस पोस्ट करते हुए लिखा- इसको कौन सा नशा बोलोगे? दरअसल, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स पहले कुल्हड़ को गर्म करके इसमें ओल्ड मंक रम डालता है और इसके बाद इसमें कैटल से चाय भरकर इसे अच्छी तरह से उबालकर लोगों को सर्व करता है। इस ओल्ड मंक चाय की कीमत ₹100 है।

 

 

यूजर्स बोले 7:00 बजे के बाद इस चाय की जरूरत है

सोशल मीडिया पर इस नशीली चाय का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 4.49 लाख लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि हम सिंपल चाय में ही खुश है, तो एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस चाय की जरूरत तो शाम को 7:00 बजे के बाद होगी। इसी तरह से कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट किया। एक ने लिखा कि इस ओल्ड मंक चाय का लोकेशन भी भेज दो भाई... तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि चाय पहले से एक नशा है उसमें और रम ऐड करोगे तो लोग पीके कहां जाएंगे। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब चाय के साथ इस तरह से एक्सपेरिमेंट करके वीयर्ड ड्रिंक बनाई जा रही है, इससे पहले फ्रूट्स वाली चाय भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

और पढ़ें- अब शराबी और अपराधियों को भी नौकरी, जानें कहां निकली वैकेंसी?

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP