Shocking News: शिक्षक ने छात्रा के साथ रचाई शादी, सोशल मीडिया पर बताई चौंकाने वाली वजह

टीचर और स्टूडेंट में प्रेम हो जाना औऱ शादी कर लेने के कई मामले तो हमने सुने होंगे, लेकिन यहां मामला कुछ हटकर है। यहां एक शिक्षक ने अपनी स्टूडेंट से इसलिए शादी कर ली क्योंकि उसने शिक्षक की फीस नहीं चुकाई थी। शिक्षक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है।

वायरल डेस्क। देश भर में शिक्षक और स्टूडेंट्स को शर्मसार करने वाली कई सारी प्रेम कहानियां अब तक सामने आ चुकी हैं। शिक्षक ने अपने स्टूडेंट के साथ शादी रचा ली है। हालांकि शिक्षक और स्टूडेंट्स के बीच प्रेम होने के शादी कर लेने की घटना फिर भी एक हद तक अब कॉमन हो गई है लेकिन यहां मामला काफी पेचीदा है। 

फीस न चुकाने पर रचाई शादी
सोशल मीडिया पर यह खबर इसलिए वायरल हो रही है क्योंकि एक शिक्षक ने अपने स्टूडेंट से सिर्फ इसलिए शादी कर ली क्योंकि उसने फीस के पैसे नहीं चुकाए थे। छात्रा उस शिक्षक से पढ़ने आती थी लेकिन उसके पास फीस चुकाने के पैसे नहीं रहते थे। उस दौरान शिक्षक ने छात्रा को पढ़ने से मना नहीं किया लेकिन बाद में जब फीस की रकम करीब 10 हजार तक पहुंच गई तो उसने पूरी फीस जमा करने को कह दिया।

Latest Videos

छात्रा के पास नहीं थे फीस के पैसे
शिक्षक ने छात्रा से जब फीस के दस हजार रुपये मांगे तो उसने इतने पैसे दे पाने में असमर्थता जताई। इस पर शिक्षक ने शर्त ऱख दी कि या तो फीस के पैसे चुकाए या फिर उससे शादी करे। मजबूरी में छात्रा को शिक्षक से शादी करनी पड़ी। 

शिक्षक ने बताई शादी करने की वजह
वायरल पोस्ट में शिक्षक ने अपनी स्टूडेंट से शादी करने के पीछे जो वजह बताई वह काफी चौंकानी वाली थी। शिक्षक ने बताया कि छात्रा ने उसके फीस के रुपये जो करीब 10 हजार रुपये है नहीं चुकाए हैं। इसलिए उसने छात्रा से शादी कर ली है। अब वह उससे अपने घर के कामकाज कराएगा और फीस के पैसे भी वसूलेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास