
वायरल डेस्क। देश भर में शिक्षक और स्टूडेंट्स को शर्मसार करने वाली कई सारी प्रेम कहानियां अब तक सामने आ चुकी हैं। शिक्षक ने अपने स्टूडेंट के साथ शादी रचा ली है। हालांकि शिक्षक और स्टूडेंट्स के बीच प्रेम होने के शादी कर लेने की घटना फिर भी एक हद तक अब कॉमन हो गई है लेकिन यहां मामला काफी पेचीदा है।
फीस न चुकाने पर रचाई शादी
सोशल मीडिया पर यह खबर इसलिए वायरल हो रही है क्योंकि एक शिक्षक ने अपने स्टूडेंट से सिर्फ इसलिए शादी कर ली क्योंकि उसने फीस के पैसे नहीं चुकाए थे। छात्रा उस शिक्षक से पढ़ने आती थी लेकिन उसके पास फीस चुकाने के पैसे नहीं रहते थे। उस दौरान शिक्षक ने छात्रा को पढ़ने से मना नहीं किया लेकिन बाद में जब फीस की रकम करीब 10 हजार तक पहुंच गई तो उसने पूरी फीस जमा करने को कह दिया।
छात्रा के पास नहीं थे फीस के पैसे
शिक्षक ने छात्रा से जब फीस के दस हजार रुपये मांगे तो उसने इतने पैसे दे पाने में असमर्थता जताई। इस पर शिक्षक ने शर्त ऱख दी कि या तो फीस के पैसे चुकाए या फिर उससे शादी करे। मजबूरी में छात्रा को शिक्षक से शादी करनी पड़ी।
शिक्षक ने बताई शादी करने की वजह
वायरल पोस्ट में शिक्षक ने अपनी स्टूडेंट से शादी करने के पीछे जो वजह बताई वह काफी चौंकानी वाली थी। शिक्षक ने बताया कि छात्रा ने उसके फीस के रुपये जो करीब 10 हजार रुपये है नहीं चुकाए हैं। इसलिए उसने छात्रा से शादी कर ली है। अब वह उससे अपने घर के कामकाज कराएगा और फीस के पैसे भी वसूलेगा।